उत्तर प्रदेशखबरें

सरकार ने समाज के सभी वर्गों का विकास किया है : सीएम योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राज्य में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित कर रहे हैं। बुधवार, 29 दिसंबर को सीएम ने तहसील हसनपुर जनपद अमरोहा (Amroha) में 43 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

खुशी होती है

मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि यह विकास परियोजनायें जनपदवासियों के जीवन में सुधार एवं समृद्धि लाएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान सहित समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किया है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास को देखकर खुशी होती है और यह विकास ही आगे बढ़ने का कारण बनेगा।

चीनी मिलों का पुनरुद्धार किया जा रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए सभी प्रदेशवासी परिवार हैं। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए लगातार कार्य किये हैं। प्रदेश में 8 चीनी मिलों का पुनरुद्धार किया जा रहा है, जिसमें अमरोहा की चीनी मिल भी शामिल है। प्रदेश सरकार ने पौने पांच वर्ष के कार्यकाल में गन्ना किसानों को 1 लाख 51 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनायी है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त, गुण्डा मुक्त, भयमुक्त प्रदेश बनाया है। प्रदेश में सुरक्षा, सुशासन, विकास के नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। परिणामस्वरूप प्रदेश में निवेश एवं रोजगार की सम्भावनाओं में वृद्धि हुई है। निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त भर्ती प्रक्रिया द्वारा प्रदेश के साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ा गया है। यह नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जो निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है।

भव्य मंदिर बनाने का कार्य प्रगति पर है

 मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने का कार्य प्रगति पर है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने काशी में श्री काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप में देश को समर्पित किया है। यह जन आस्था का सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वृंदावन के विकास के लिये मथुरा-वृंदावन विकास परिषद का गठन किया है, जिसके द्वारा इस पूरे क्षेत्र के विकास के अवसर सुदृढ़ हुए हैं।

जीवन एवं जीविका को बचाया गया

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, कोरोना कालखण्ड के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लोगों का जीवन एवं जीविका को बचाया गया है। प्रदेश सरकार राज्य के सभी राशन कार्डधारकों को हर माह दो बार निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। इस अवसर पर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया, वन, पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

काशी में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा : शिवभक्तों के लिए बिछा रेड कार्पेट, बाबा भोले के दर्शन को उमड़े लाखों श्रद्धालु

Shweta Sharma

जरूरी खबर : पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के आवेदक करें ये काम, नहीं तो निरस्त हो जाएगा एप्लीकेशन

Abhishek Kumar Rai

खुशखबरी : उद्योग लगाने के लिए सरकार दे रही 50 लाख, आवेदन करने से पहले तैयार रखें ये दस्तावेज, पढ़ें शर्तें

Satyendra Kr Vishwakarma

डीएम ने पीएम केयर्स योजना के लाभार्थियों से की बात : सौंपा पासबुक और हेल्थ कार्ड, इन बच्चों को मिलती है मदद

Sunil Kumar Rai

Kakori Train Action : 4600 रुपये की लूट के लिए 4 क्रांतिकारियों को फांसी, 40 पर चला मुकदमा, पढ़ें पूरी घटना

Satyendra Kr Vishwakarma

नाम के नहीं सचमुच के दिग्विजयी थे दिग्विजयनाथ : पुण्यतिथि पर पढ़ें राणा के वंशज इस गोरक्षपीठाधीश्वर महंत की उपलब्धियां

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!