खबरेंपूर्वांचल

गोरखपुर : सीएम योगी ने जिले को सौंपी 25 इलेक्ट्रिक बसें, बोले- विकास का कोई विकल्प नहीं होता, जानें इसके मायने

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार, 29 दिसंबर को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश जल निगम, डूडा तथा नगर निगम, गोरखपुर की 262 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनकी लागत लगभग 525 करोड़ रुपये है। उन्होंने नगर निगम, गोरखपुर के नवनिर्मित भवन के सामने स्थापित गोरक्षपीठाधीस्वर ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया।

रामगढ़ताल में सी-प्लेन भी उतरेगा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है। विगत 5 वर्षों में बदलते गोरखपुर को सभी लोगों ने देखा है। यह नये उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुछ दिन पूर्व ही गोरखपुर के एम्स एवं फर्टिलाइजर कारखाना को देश को समर्पित किया। जल्द ही जनपदवासियों को मेट्रो ट्रेन की सुविधा प्राप्त होगी। रामगढ़ताल में सी-प्लेन भी उतरेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प नयी उमंग से गोरखपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का है।


मजबूत करने का कार्य करेगा

सीएम ने आगे कहा, गोरखपुर नगर निगम का यह सदन भव्य है। यहां के सभी पार्षद इस भवन के साथ जुड़कर जिले के विकास की ठोस कार्ययोजना को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। गोरखपुर नगर निगम के इतिहास एवं विकास पर आधारित विस्तृत ग्रन्थ बनवाया जाए और यहां की लाइब्रेरी में रखा जाये। जनपदवासियों को समर्पित यह इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम सभी चौराहों को ट्रैफिक सिस्टम के साथ जोड़ने और सुरक्षा को मजबूत करने का कार्य करेगा। वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के बनने से गोरखपुर जल क्रीड़ा के क्षेत्र में विश्व स्तरीय केन्द्र बनकर उभरेगा।

25 नई इलेक्ट्रिक बसें मिली

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल में युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण किया गया है। उन्होंने विभिन्न स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इन योजनाओं की सफलता सभी के सामूहिक प्रयास की देन है। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर को 25 नई इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं, जिसमें 15 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारम्भ हो गया है। इन इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण में कमी आयेगी और यहां के नागरिक आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा का लाभ प्राप्त कर पायेंगे।


हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 15 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और जनप्रतिनिधियों के साथ इलेक्ट्रिक बस में यात्रा की। उन्होंने इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मृतक आश्रित 2 लोगों को नियुक्ति पत्र, दिव्यांग बच्चों को क्रिकेट किट, मेधावी छात्राओं को लैपटाप, विकास योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किये। साथ ही, उन्होंने ‘मुस्कुराइये आप गोरखपुर में हैं’ किताब का विमोचन भी किया।इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, अन्य जनप्रतिनिधि एवं संत-समाज सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को डीएम ने दिया पुरस्कार : बेटियों का बढ़ाया उत्साह

Rajeev Singh

शामपुर ग्राम चौपाल में डीएम एपी सिंह ने बताए आधुनिक खेती के तरीके : श्रीअन्न की उपज पर दिया जोर, 14 ग्रामीणों ने गिनाईं समस्याएं

Rajeev Singh

देवरिया में लगी 3 दिवसीय प्रदर्शनी : डीएम और एसपी ने किया उद्घाटन, देखें यूपी का चहुंमुखी विकास

Swapnil Yadav

Selfie Point in Deoria : देवरिया में सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केंद्र, उमड़ रही भीड़

Sunil Kumar Rai

बेंगलुरु और दिल्ली सहित इन 4 शहरों में बनेगा उत्तर प्रदेश का नया अतिथि गृह : सीएम योगी ने दिए ये आदेश

Rajeev Singh

पूर्व जिलाध्यक्ष केदारनाथ मणि को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि : सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने ऐसे किया याद

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!