खबरेंदेवरिया

देवरिया में बैंकों में अटकीं विभिन्न योजनाओं की 1000 फाइलें : इस बैंक में सबसे ज्यादा लंबित आवेदन

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को बैंकर्स की बैठक की। इसमें लीड बैंक मैनेजर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उप कृषि निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, देवरिया एवं समस्त बैंक के मैनेजर उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 139 पत्रावलियां बैंक को प्रेषित की गई हैं, जिनमें एक्सिस बैंक में 01, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में 10, पीएनबी में 11, भारतीय स्टेट बैंक में 02, यूनियन बैंक में 07 एक्सिस बैंक में 01, बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक में 16 तथा कुल 48 फाइलें लम्बित हैं।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 89 पत्रावलियाँ बैंकों को प्रेषित हुई थीं। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा में 01, बैंक ऑफ इण्डिया में 01, केनरा बैंक में 04, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में 09, इण्डियन बैंक में 06, पीएनबी में 14, बड़ौदा यूपीग्रामीण बैंक मे 06, भारतीय स्टेट बैंक में 04 एवं यूनियन बैंक में 08 कुल 53 पत्रावलियाँ लम्बित हैं।

ओडीओपी योजना

ओडीओपी योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 85 फाइलें बैंकों को प्रेषित किया। इसमें बैंक ऑफ इण्डिया में 01, केनरा बैंक में 01, सेंन्ट्रल बैंक में 15, इण्डियन बैंक में 08, इण्डियन ओक्सीज बैंक में 01, पीएनबी में 12, बड़ौदा यूपी बैंक में 02 भारतीय स्टेट बैंक में 03, यूनियन बैंक में 07 कुल 50 फाइलें लम्बित हैं।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 72 पत्रावलियाँ विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है। जिसमें बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक में 08, सेन्ट्रल बैंक में 02, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 02, पंजाब नेशनल बैंक में 4 इण्डियन बैंक में 04, केनरा बैंक में 01, कुल 21 पत्रावलियाँ लम्बित हैं।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 25 फाइलें विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है। इसमें से बैंक ऑफ बड़ौदा में 01, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में 06, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 02, पंजाब नेशनल बैंक में 02, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में 02, केनरा बैंक में 02, इण्डियन बैंक में 03, कुल 18 फाइलें लम्बित हैं।

माटी कला योजना

माटी कला योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 07 फाइलें विभिन्न बैंकों में भेजी गई हैं। जिसमें से बैंक ऑफ बड़ौदा में 02, सेंट्रल बैंक में 01, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 01 कुल 04 पत्रावलियाँ लम्बित हैं।

मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड

मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 462 फाइलें विभिन्न बैंकों में प्रेषित हुई थीं। जिसमें बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में 132, सेन्ट्रल बैंक में 48 स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 49, पंजाब नेशनल बैंक में 26, इण्डियन बैंक में 09, केनरा बैंक में 09, बैंक ऑफ बड़ौदा में 02, बैंक ऑफ इण्डिया में 06, ओवीआई में 01,यूको बैंक में 01, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में 16 और कुल 299 फाइलें लम्बित हैं।

595 फाइलें पेंडिंग हैं

उपायुक्त, स्वतः रोजगार- महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 934 पत्रावलियां विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है। इसमें से बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में 354, सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में 169, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 32, पंजाब नेशनल बैंक में 36, बैंक ऑफ इण्डिया में 04 और कुल 595 पत्रावलियाँ लम्बित है।

एक हफ्ते में निपटाएं

उपस्थित बैंक के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में बैंकों में लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करायें। कहीं कुछ कमियां हो तो संबंधित विभाग को अवगत करायें, ताकि उस ठीक कराया जा सके।

30 अगस्त तक हों निस्तारित

संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि जिन बैंकों में पत्रावलियां लम्बित हैं, उनसे व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उसका निस्तारण करायें तथा जिन बैंकों में ज्यादा पत्रावलियां है तो स्वयं जाकर बैंक अधिकारी से मिलकर 20 अगस्त तक निस्तारण कराते हुए वितरण करायें। लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि बैंकर्स एवं संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करायें।

Related posts

एससी-एसटी छात्रों को योगी सरकार का तोहफा : इसी वर्ष से मिलेगी बढ़ी हुई स्कॉलरशिप, अब खाते में आएंगे इतने रुपये

Satyendra Kr Vishwakarma

पुलिस की बेहतरीन कार्यप्रणाली ने बदला यूपी का परसेप्शन : सीएम योगी

Swapnil Yadav

DEORIA : रालोद के जिलाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव बोले – आजादी को संरक्षित करने का संकल्प लेना ही अमृत महोत्सव है

Sunil Kumar Rai

DRDO की बड़ी कामयाबी : पायलट के बिना उड़ाया ‘फाइटर एयरक्राफ्ट’, टेक-ऑफ से टचडाउन तक सब कुछ रहा शानदार

Harindra Kumar Rai

वर्ष 2022-23 का बजट प्रदेश के सर्व-समावेशी एवं समग्र विकास के लिए है : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

खुशखबरी : नौवीं और अगली कक्षाओं के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी योगी सरकार, महिलाओं को भी मिलेगा तौहफा

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!