खबरेंदेवरिया

DEORIA : डीएम और एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दी चेतावनी, जानें

-रुद्रपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एवं एसपी ने की जन सुनवाई

-समयबद्वता व गुणवत्ता के साथ प्रकरणों को निस्तारण करने के दिए निर्देश

-शिथिलता के लिए किया आगाह

-निर्माण कार्य से जुड़े विभागों को किया सचेत, कार्यों में न कोई बरतें अनियमितता

-अन्यथा तय की जायेगी जिम्मेदारी, होगी कठोरतम कार्रवाई

Deoria News : रुद्रपुर तहसील में आज इस माह के प्रथम शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) के साथ की। इस दौरान एक-एक फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों को दिए। इस समाधान दिवस में कुल 54 प्रकरण प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी सिंह ने विशेष तौर पर निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता व कार्यों की गुणवत्ता में गड़बड़ी न हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखें। यदि कहीं ऐसी जानकारी हो, तो उसका स्वतः अनुश्रवण कर उसे चिन्हित करते हुए अपने स्तर से कार्रवाई प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कर लें। अन्यथा यदि मेरे स्तर से किसी प्रकार की कोई अनियमितता पायी जायेगी, तो जिला स्तरीय अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए उन पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

हर स्तर से हो समाधान

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए यह भी कहा कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण वास्तविक रुप से किए जाएं तथा उससे फरियादी भी संतुष्ट रहें, इस पर भी ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शासन, आईजीआरएस, आयुक्त, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा अन्य स्तर से भी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ त्वरित व वास्तविक रुप में होना चाहिए।

भटकना न पड़े

उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रकरणों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि वे इसका तत्कालिक रुप में निस्तारण सुनिश्चित करेगें और ऐसे प्रकरण जिसमें राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त रुप से आवश्यकता हो, उसमें पूरी टीम के साथ जाकर निस्तारण सुनिश्चित करायें। प्रयास यह हो कि कोई भी फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर कहीं न भटके।

निर्देश दिए    

पुलिस अधीक्षक डॉ संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई की। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को प्राप्त सभी सन्दर्भों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

इतनी शिकायतें मिलीं    

इस समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व विभाग के 23, पुलिस के 21, विकास के 04 एवं अन्य विभागों के 04 मामले आये। प्रकरणों को संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश के साथ सौंपा गया है।

ये अधिकारी रहे मौजूद

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, तहसीलदार अभय कुमार, नायब तहसीलदार हिमाशु सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी कमल किशोर, डीएसओ विनय कुमार सिंह, डीपीओ कृष्णकान्त राय, डीडीओ श्रवण कुमार राय, बीएसए सन्तोष राय  सहित अन्य विभागों के अधिकारी, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

Related posts

माफिया से कब्जा मुक्त भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाएं सभी विकास प्राधिकरण : सीएम योगी

Rajeev Singh

देश-दुनिया की जरूरतों को पूरा करेगा यीडा में बनने वाला प्लास्टिक पार्क : बोर्ड ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया : “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसएचजी ने लिया संकल्प, बनी ये योजना

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : गौतमबुद्ध नगर के 40 गांवों में मत्स्य पालन के लिए दो दिन होगी तालाबों की नीलामी, ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Abhishek Kumar Rai

लीलापुर आईटीआई की Deadline का Last Month : मगर अब तक अधूरा काम, CDO ने जांच में पाई कमियां

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : बेसिक शिक्षा विभाग में जल्द शुरू होगा मृतक आश्रितों का समायोजन, शासन ने सभी बीएसए से मांगी रिपोर्ट

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!