खबरेंदेवरिया

देवरिया में 14 सेंटर पर होगी PET 2022 परीक्षा : डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक, सभी केंद्र व्यवस्थापकों को दिए ये आदेश

Deoria News : आगामी 15 और 16 अक्टूबर 2022 को होने वाली प्रारंभिक अर्हता (UPSSSC) PET – 2022 परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर समस्त केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं शुचिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

ये है परीक्षा का कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 14 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा शनिवार व रविवार दो पालियों में होगी। शनिवार, 15 अक्टूबर और रविवार, 16 अक्टूबर को प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। चारों पालियों में कुल 27,744 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

मोबाइल जमा करने का प्रबंध होगा
जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र व्यवस्थापको निर्देश दिए हैं कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर कार्यशील रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि 14 अक्टूबर की शाम को संपूर्ण परिसर, परीक्षा कक्ष एवं फर्नीचर को भली प्रकार से सैनिटाइज कर केंद्र को लॉक कर दिया जाए। साथ ही डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक केद्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएं, ताकि परीक्षार्थी अपना मोबाइल जमा कर सकें।

केंद्रों पर सही रखें व्यवस्था
एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया है कि 14 तारीख तक सभी केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।

सही रोल नंबर जरूरी है
डीआईओएस विनोद कुमार राय (DIOS Deoria Vinod Kumar Rai) ने कहा कि ओएमआर शीट पर क्वेश्चन पेपर का सही क्रमांक डालना अनिवार्य है। यदि ओएमआर शीट पर क्वेश्चन पेपर का क्रमांक सही अंकित नही होगा, तो ऐसी ओएमआर शीट का मूल्यांकन नहीं किया जा सकेगा।

ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश सोनकर, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, एसडीएम (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी, डीआईओएस विनोद कुमार राय, प्रधानचार्य जीआईसी प्रदीप कुमार शर्मा, प्रिंसिपल आईटीआई शोभनाथ समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

यूपी में 10 नए थाने खोलने की मंजूरी : देवरहा बाबा सहित इन चौकी पर होगी 17-17 पुलिसकर्मियों की तैनाती, पढ़ें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

इतिहास रचने से चूका इसरो : SSLV की पहली उडान टर्मिनल चरण में डाटा लॉस का शिकार हुई, इस खामी ने किया निराश

Sunil Kumar Rai

कुशीनगर : तमकुहीराज सीट पर बिगड़ेगा कांग्रेस का समीकरण! बसपा ने संजय गुप्ता को बनाया उम्मीदवार

Abhishek Kumar Rai

सेंट जेवियर्स स्कूल में हुई प्रतियोगिता : जिला संयोजक बोले- प्रधानमंत्री की मंशा बेखौफ परीक्षा में बैठें छात्र

Abhishek Kumar Rai

Gama Pehlwan : 10 लीटर दूध और 6 देसी मुर्गे खाने वाले गामा पहलवान… गूगल ने डूडल से किया याद, पढ़ें उनसे जुड़ा हर किस्सा

Sunil Kumar Rai

भाजपा ने मनोहर पर्रिकर को दी श्रद्धांजलि : अंतर्यामी सिंह ने भूपेंद्र चौधरी के समक्ष उठाए दो अहम मसले

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!