खबरेंदेवरिया

देवरिया : भाजपा ने 525 किसानों को पौधा देकर सम्मानित किया, मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने की ये अपील

-तालाब स्वच्छता से जल प्रदूषण पर रोकथाम- विजय लक्ष्मी

-पौधरोपण अभियान में भाग ले किसान- डॉ शलभ मणि त्रिपाठी

-किसान मोर्चा ने जनपद में 16 जगहों पर किया आयोजन

Deoria News : भाजपा किसान मोर्चा देवरिया ने केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तालाब स्वच्छ्ता, पौधारोपण और किसान सम्मान, किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन जनपद में विधानसभा वार कुल 16 जगहों पर किया।

भाजपा किसान मोर्चा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में तालाब स्वच्छ्ता के साथ किसान भाइयों से संवाद करके 525 प्रगतिशील किसानों को पौधा देकर सम्मानित करने के साथ ही 1500 से ऊपर पौधों को लगाया गया। तालाब स्वच्छता के दौरान तालाबों के अंदर उगे हुए जलीय पौधों और कचरों को बाहर निकाला गया और तालाब के किनारे पीपल के पौधे लगाए गए।

कही ये बात

देवरिया विधानसभा के देवरही मन्दिर प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay Laxmi Gautam) ने कहा कि तालाब स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है, तालाब स्वच्छता से जल प्रदूषण पर रोकथाम होगी।

आने वाली पीढ़ियों को मिले लाभ  

सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने कहा कि हमारे पूर्वजों के द्वारा संरक्षित किये गए वन क्षेत्र का लाभ आज हम सभी को मिल रहा है। हम सभी को भी पौधारोपण करके उसको संरक्षित करना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियां उसका लाभ ले सकें।

पौधारोपण करें

नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जनपद में तालाब स्वच्छता का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है, सभी को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

पीपल का पौधा लगाया

जिलाध्यक्ष भाजपा अन्तर्यामी सिंह ने  देवरही माता मंदिर प्रांगण के तालाब के किनारे पीपल का पौधा लगाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीपल के वृक्ष का धार्मिक महत्व है। यह भरपूर ऑक्सीजन भी देता है, जिससे इसको जीवनदायिनी भी कहा गया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सभी संयोजकों को धन्यवाद दिया।

इन गांवों में चला अभियान

भाजपा किसान मोर्चा ने देवरिया विधानसभा के देवरही माता मंदिर, सकरापार, भरथी पिपरा, बरहज विधानसभा के चतुरी और बैरौना, रामपुर कारखाना विधानसभा के नागभार और रुपई, सलेमपुर विधानसभा के चुरिया नदौली और बावनपाली बांसदेव, भाटपाररानी विधानसभा के कड़सरवा बुजुर्ग और कुकुरघांटी, रुद्रपुर विधानसभा के भगवान मांझा, पुरुषोतिमा और कोरवा, पथरदेवा विधानसभा के गौरा बनकट और बघौचघाट में कार्यक्रम आयोजित किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा संजय तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पांडेय, रामदास मिश्र, अमरनाथ सिंह, भूपेंद्र सिंह, मुकेश राय, हरीश त्रिपाठी, काशीपति शुक्ल, राजेश कुशवाहा, रविंद्र रॉय उर्फ कुंवर, नीरज शाही बैरौना, हृदयालाल शर्मा, कंचन सिंह, अमित सिंह, संगमलाल कन्नौजिया, रितेश शर्मा, नसीम मंसूरी, रजनीकांत सिंह, भगवान यादव, सत्य प्रकाश सिंह, दिनेश गुप्ता, कमलेश मौर्य के साथ किसान मोर्चा के पदाधिकारी भाजपा नेता और सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Related posts

यूपी में ‘श्री अन्न’ को नए सिरे से बढ़ावा देगी योगी सरकार : स्कूल करिकुलम में होगा शामिल, शिक्षकों को…

Rajeev Singh

यूपी : सीएम योगी ने दिवंगत लाल जी टंडन को ऐसे किया याद, जानें क्यों उन्हें लखनऊ का इनसाइक्लोपीडिया कहा

Sunil Kumar Rai

प्राइवेट स्कूलों में रिजर्व 25 प्रतिशत सीटों पर अगले हफ्ते से आवेदन शुरू : जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी तिथियां

Sunil Kumar Rai

यूपी के सभी वाहन शोरूम में बनेंगे रोड सेफ्टी कॉर्नर : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताई बड़ी वजह

Rajeev Singh

DEORIA BREAKING : धनौती गांव के प्रधान और सचिव पर मुकदमा दर्ज, मिल कर किया लाखों का गबन, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

Deoria news : प्रदेशीय महिला खेल प्रतियोगिता के लिए होगा ट्रायल, जानें सभी तिथियां

Shweta Sharma
error: Content is protected !!