खबरेंराष्ट्रीय

सांसद रविंद्र कुशवाहा ने पीएम आवास योजना की राशि बढ़ाने की मांग की : सदन में उठाया मुद्दा, जानें क्या कहा

Deoria News : सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha MP Salempur) ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) की धनराशि में बढोत्तरी की मांग की।

सलेमपुर से भाजपा सांसद ने सदन के शून्य काल में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत दी जाने वाली राशि आज के महंगाई के दौर में काफी कम है। उन्होंने इसमें वृद्धि करने की मांग केंद्र सरकार से की।

उन्होंने सदन को बताया कि विगत कई वर्षों से देश में भवन निर्माण के लागत में लगभग दोगुनी से ज्यादा की वृद्धि हुई है, लेकिन भवन निर्माण की अनुदान राशि अभी भी ₹120000 ही है। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान काफी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी लागत बढ़ने के कारण इसमें वृद्धि की मांग करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करते हुए सबको आवास देने का जो लक्ष्य केंद्र सरकार ने लिया है, उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पीएम आवास योजना के अंतर्गत अनुदान राशि की बढ़ोतरी करना अतिआवश्यक है। उन्होंने इस राशि को बढ़ाकर 250000 करने की मांग की। जिससे इसके लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्वक भवन निर्माण करने में सहायता प्राप्त हो।

आवास योजना की राशि की बढोत्तरी की मांग करने पर सलेमपुर के भाजपा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स ने कहा कि सांसद रविन्द्र कुशवाहा क्षेत्र की गरीब जनता के उत्थान के लिए आये दिन सदन में बात रखते हैं। इससे आम जनमानस में सांसद के प्रति एक सच्चे और विकास पुरुष की छवि बन रही है।

बधाई देने वालों में भाजपा नेता अशोक पाण्डेय, जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, सत्यप्रकाश सिंह विशेन, अशोक कुशवाहा, सत्यम कुशवाहा, निलाम्बुज मिश्र, अवधेश यादव, सुनील यादव स्नेही, अभय तिवारी, बलबीर सिंह दादा, विनय पाण्डेय, सन्तोष पटेल, राजेश शाह, अजय तिवारी, धनन्जय चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।

Related posts

यूपी के सभी किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिलाएगी योगी सरकार : 23 लाख से अधिक कृषकों की समस्या हुई हल

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर के तहसीलदारों समेत 92 का ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

डीएम और एसपी ने वितरित की राहत सामग्री : बाढ़ को लेकर अलर्ट पर देवरिया प्रशासन, प्रभावित गांवों का रोज दौरा कर रहे अधिकारी

Sunil Kumar Rai

Bundelkhand Expressway : सीएम योगी बोले – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे क्षेत्र के विकास की धुरी बनेगा

Sunil Kumar Rai

Lok Sabha By-Election Result : भाजपा ने रामपुर और आजमगढ़ में जीत का जश्न मनाया, बांटी मिठाई

Sunil Kumar Rai

देवरिया : युवक की मौत को आत्महत्या बता रही पुलिस, 4 दिन बाद तक दर्ज नहीं हुआ मामला, परिजनों ने लगाए ये आरोप

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!