उत्तर प्रदेशखबरें

शर्मनाक : इंडियन बैंक में बुजुर्ग महिला के साथ कर्मचारियों ने किया दुर्व्यवहार, विरोध करने पर महिला पुलिसकर्मी संग की अभद्रता, देखें PHOTOS

Raebareli News : रायबरेली जिले के बछरावां कस्बे में स्थित इंडियन बैंक (Indian Bank) कुव्यवस्थाओं का शिकार है। यहां वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और यहां तक कि दिव्यांगजनों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। इसकी शिकायत करने पर बैंक के दो कर्मचारियों ने एक महिला पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता की और उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी।

बछरावां कस्बे के पटेल नगर में इंडियन बैंक का ब्रांच स्थित है। मगर बैंक आने वाले उपभोक्ताओं के लिए यहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। लोगों को बैंक के बाहर जमीन पर बैठना पड़ता है। बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए भी कोई सहूलियत नहीं है। उन्हें भी इधर-उधर बैठकर समय बिताना पड़ता है।

धौंस दिखाते हैं

बड़ी बात यह है कि बैंक प्रबंधन और कर्मचारी कुव्यवस्थाओं को दूर करने के बजाए उपभोक्ताओं को खुद बाहर बैठने के लिए कहते हैं। इसकी शिकायत करने पर उन्हें गालियां देते हैं। बुजुर्गों और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं। बैंक कर्मी मनोज सिंह पहले फौज का हिस्सा रहा है और इसकी धौंस देकर लोगों को प्रताड़ित करता है। जबकि एक अन्य बैंक कर्मी देवीशंकर शुक्ला स्थानीय है और इसकी धौंस दिखाता है।

अभद्र व्यवहार किया

सोमवार को बैंक खुलने के बाद महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर पहुंची थीं। वहां उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को गेट के बाहर बैठे देखा। पुलिसकर्मी ने बैंक कर्मचारियों से बुजुर्ग महिला को अंदर बुला कर उन्हें कुर्सी पर बैठने देने के लिए कहा। इस पर कर्मचारी मनोज सिंह और देवीशंकर शुक्ला भड़क गए और महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने लगे।

वर्दी उतरवाने की धमकी दी

दोनों ने धौंस दिखाते हुए कहा कि वह पुलिस कर्मी की वर्दी उतरवा देंगे। थानाध्यक्ष भी उनका कुछ नहीं कर पाएंगे। महिला पुलिसकर्मी ने इस पर विरोध जताया। मगर दोनों कर्मचारी उन पर चिल्लाते रहे। दोनों ने कहा कि जो करना है, कर लो। हम किसी उपभोक्ता को बैठने के लिए कुर्सी उपलब्ध नहीं कराएंगे। अगर तुम्हें इतनी हमदर्दी है, तो खुद कुर्सियां मंगवा दो।

बैठने नहीं देते

जानकारी के मुताबिक दोनों बैंक कर्मी देवीशंकर शुक्ला और मनोज सिंह रोज बैंक आने वाले उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी करते हैं। दुर्व्यवहार करते हैं। उन्हें गालियां देते हैं। बैंक के अंदर आम लोगों को बैठने की जगह नहीं देते हैं। इंतजार के लिए बाहर जमीन पर बैठना उपभोक्ताओं की मजबूरी है।

प्रताड़ित करते हैं

नाम न छापने की शर्त पर कई उपभोक्ताओं ने बताया, ये दोनों कर्मचारी बिगड़ैल और उग्र स्वभाव के हैं। ये स्थानीय और उच्च जाति का होने का फायदा उठाते हैं। बैंक में आने वाले अनपढ़ और कम पढ़े-लिखे लोगों के साथ ज्यादती करते हैं। उन्हें बार-बार बेइज्जत करते हैं। कुर्सियां खाली रहती हैं, फिर भी लोगों को उस पर बैठने नहीं देते। विरोध करने पर डराते-धमकाते हैं।

बैंक रजिस्टर में लिखा है

दोनों कर्मचारियों को जानने वाले इंडियन बैंक के आसपास स्थित अन्य बैंक के कर्मियों का भी कहना है कि ये दोनों जानबूझकर लोगों को प्रताड़ित करते हैं। बैंक में आने वालों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं। अपनी ऊंची जान-पहचान और स्थानीय होने का रौब दिखाते हुए मनमानी करते हैं। बड़ी बात यह है कि तमाम शिकायतों के बावजूद अब तक बैंक प्रबंधन इन दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सका है। महिला पुलिसकर्मी ने पूरा घटनाक्रम बैंक रजिस्टर में लिखा है। देखना है, आगे क्या एक्शन होता है।

Related posts

Deoria News : आरोग्य भारती के फ्री हेल्थ कैंप में पहुंचीं पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडे, सैकड़ों लोगों का हुआ इलाज

Rajeev Singh

232.21 करोड़ से बनेगा नाथ नगरी कॉरिडोर : केदारनाथ और काशी विश्वनाथ समेत इन ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : ड्यूटी टाइम में अनुपस्थित मिले 14 कर्मचारी, सीडीओ ने वेतन रोका, ये कार्रवाई भी होगी

Sunil Kumar Rai

देवरिया में खास होगा 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : डीएम अखंड प्रताप सिंह ने देखी तैयारी, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : आशुतोष हॉस्पिटल पर लगा 34 लाख का जुर्माना, अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना में फर्जी क्लेम कर किया लाखों का फर्जीवाड़ा

Sunil Kumar Rai

सीडीओ रवींद्र कुमार का आदेश : आधार बनाने में न हो कोताही, इन योजनाओं में शत प्रतिशत हुआ वेरिफिकेशन

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!