खबरेंनोएडा-एनसीआर

नोएडा में अफसरों के काम का बदलेगा तरीका : लगानी होगी ये लिस्ट, डीएम ने विभागों का किया निरीक्षण

Gautam Buddh Nagar : गौतमबुद्ध नगर के नवागंतुक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma IAS) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने के उपरांत सभी राजस्व कार्यों में गतिशीलता लाने एवं कलेक्ट्रेट में स्थापित अन्य विभागीय कार्य को समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से परिसर में स्थापित जिलाधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम नजारत का निरीक्षण किया। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने ईआरके कक्ष, जिला मनोरंजन कर अधिकारी कार्यालय, संयुक्त कार्यालय, राजस्व रिकॉर्ड रूम में पहुंचकर गहनता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में अभिलेखों का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।

साथ ही सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी टेबल पर अपनी नेम प्लेट एवं उनको सौंपे गये कार्यों की लिस्ट बनाकर चस्पा करें। साथ ही कार्यालयों में आने वाली जन सामान्य की शिकायतों को लेकर सभी अधिकारी गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की मंशा का लाभ आम नागरिकों को मिल सके।

उन्होंने ईआरके कक्ष में आने वाली सभी डाक पत्रों का रखरखाव एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। राजस्व रिकॉर्ड रूम का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए जिला अधिकारी ने राजस्व अभिलेखों का रखरखाव निर्धारित मानकों के अनुरूप करने के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने संयुक्त कार्यालय में जारी किए जाने वाले चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र के संबंध में गहनता के साथ अभिलेखों की जांच पड़ताल की।

उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि इस संबंध में समयबद्धता के साथ निस्तारण करते हुए जन सामान्य को चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेश चन्द निगम, डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करेगी बीजेपी : डेढ़ दर्जन टीमें लेंगी हिस्सा, पार्टी ने की तैयारी

Rajeev Singh

यूपी के 12 जिलों में जल प्रलय : 252 गांव बाढ़ से तबाह, बलिया में घाघरा और गोंडा में कुआनो ने मचाई तबाही

Harindra Kumar Rai

Deoria News : लोकपर्व जीवित्पुत्रिका जिउतिया पर देवरिया में रहेगा अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल

Sunil Kumar Rai

इंटरनेशनल ट्रेड शो का आकर्षण बना ‘हर घर जल’ गांव : मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति ने किया अवलोकन, मेहमानों ने ऐसे उठाया लुत्फ

Rajeev Singh

Nagar Palika Election 2022 : देवरिया भाजपा पदाधिकारियों ने की बैठक, चुनाव लड़ने के लिए छोड़ना होगा पद

Abhishek Kumar Rai

बाढ़ से बेहाल बरहज : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने नाव से पहुंचाया राहत सामग्री

Rajeev Singh
error: Content is protected !!