खबरेंदेवरिया

डीएम और राइस मिलर्स की बैठक में उठे ये मुद्दे : सीएमआर डिलीवरी में पिछड़ा देवरिया, बनी ये प्लानिंग

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) की अध्यक्षता में मंगलवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में राइस मिलर्स के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमआर प्रेषण तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राइस मिलों द्वारा एफसीआई को किये जाने वाले सीएमआर प्रेषण की गति तेज की जाए, जिससे धान क्रय केंद्रों से धान के उठान में भी तेजी आएगी।

राइस मिलरों ने एफसीआई से कम संख्या में टेक्निकल असिस्टेंट (टीए) तैनात करने का मुद्दा उठाया। वर्तमान में एफसीआई ने तीन टीए तैनात किए हैं। जिलाधिकारी ने एफसीआई के प्रबंधक को मांग के अनुरूप टीए बढ़ाने का निर्देश दिया। जनपद का सीएमआर प्रेषण दर 70 प्रतिशत है, जो कि राज्य औसत से पीछे है। डीएम ने इसमें सुधार करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

डीएम जेपी सिंह ने राइस मिलर्स से धान क्रय की प्रक्रिया से बिचौलियों को हतोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र प्रभारी एवं मिलर्स सजग रहें। शासन से निर्धारित नीति का सख्ती से अनुपालन किया जाए। किसानों का धान प्रतिबद्धता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रय किया जा रहा है। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, डीएफएमओ बीसी गौतम सहित विभिन्न अधिकारी एवं राइस मिलर उपस्थित थे।

धान क्रय में गड़बड़ी में चौथी FIR दर्ज

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर मंगलवार देर रात धान स्टॉक सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर रुद्रपुर तहसील के स्वीकृतपुरा कृतपुरा क्रय केंद्र प्रभारी सन्तोष कुमार यादव के विरुद्ध पीसीएफ के जिला प्रबन्धक सिद्धेश्वर राम की तहरीर पर थाना कोतवाली रुद्रपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 409 एवं 420 में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। धान क्रय केंद्र स्वीकृतपुरा (कृतपुरा) में दिनांक 13 जनवरी 2023 की स्टॉक सत्यापन जांच में 1086 कुंतल धान कम मिला था।

Related posts

रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया ने रक्तदान कर मनाया गणतंत्र दिवस : लोगों से की ब्लड डोनेट करने की अपील

Abhishek Kumar Rai

Deoria Election : भाजपा प्रवक्ता एसएन सिंह ने विपक्ष को घेरा, आरक्षण पर दिया बड़ा बयान

Sunil Kumar Rai

DEORIA : बार एसोसिएशन ने जनपद के 11 न्यायाधीशों की विदाई की, समारोह का हुआ आयोजन

Sunil Kumar Rai

UPSC Result 2022 : यूपीएससी ने दो प्रमुख परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया, उम्मीदवारों के लिए जारी हुई गाइडलाइंस

Abhishek Kumar Rai

सरकार पर सपा का हमला : पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्सप्रेसवे की क्वालिटी पर उठाए सवाल, कहा- भ्रष्टाचार में डूबी है भाजपा

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : जागरुकता शिविर में लोगों ने जाना जैम बनाने का तरीका, एक्सपर्ट ने किसानों को दी ये सलाह

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!