खबरेंदेवरिया

डीएम और राइस मिलर्स की बैठक में उठे ये मुद्दे : सीएमआर डिलीवरी में पिछड़ा देवरिया, बनी ये प्लानिंग

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) की अध्यक्षता में मंगलवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में राइस मिलर्स के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमआर प्रेषण तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राइस मिलों द्वारा एफसीआई को किये जाने वाले सीएमआर प्रेषण की गति तेज की जाए, जिससे धान क्रय केंद्रों से धान के उठान में भी तेजी आएगी।

राइस मिलरों ने एफसीआई से कम संख्या में टेक्निकल असिस्टेंट (टीए) तैनात करने का मुद्दा उठाया। वर्तमान में एफसीआई ने तीन टीए तैनात किए हैं। जिलाधिकारी ने एफसीआई के प्रबंधक को मांग के अनुरूप टीए बढ़ाने का निर्देश दिया। जनपद का सीएमआर प्रेषण दर 70 प्रतिशत है, जो कि राज्य औसत से पीछे है। डीएम ने इसमें सुधार करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

डीएम जेपी सिंह ने राइस मिलर्स से धान क्रय की प्रक्रिया से बिचौलियों को हतोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र प्रभारी एवं मिलर्स सजग रहें। शासन से निर्धारित नीति का सख्ती से अनुपालन किया जाए। किसानों का धान प्रतिबद्धता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रय किया जा रहा है। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, डीएफएमओ बीसी गौतम सहित विभिन्न अधिकारी एवं राइस मिलर उपस्थित थे।

धान क्रय में गड़बड़ी में चौथी FIR दर्ज

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर मंगलवार देर रात धान स्टॉक सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर रुद्रपुर तहसील के स्वीकृतपुरा कृतपुरा क्रय केंद्र प्रभारी सन्तोष कुमार यादव के विरुद्ध पीसीएफ के जिला प्रबन्धक सिद्धेश्वर राम की तहरीर पर थाना कोतवाली रुद्रपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 409 एवं 420 में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। धान क्रय केंद्र स्वीकृतपुरा (कृतपुरा) में दिनांक 13 जनवरी 2023 की स्टॉक सत्यापन जांच में 1086 कुंतल धान कम मिला था।

Related posts

UP Elections 2022 : गोरखपुर में बोलीं प्रियंका गांधी- मर जाऊंगी, जान दे दूंगी, लेकिन भाजपा के साथ कभी मिलावट नहीं करूंगी

Harindra Kumar Rai

Andrew Symonds dies : आस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन, शोक में डूबा खेल जगत

Sunil Kumar Rai

अच्छी खबर : देवरिया और कुशीनगर में लाखों रुपये से बनेंगे 12 प्रवेश द्वार, योगी सरकार ने बनाई ये योजना

Sunil Kumar Rai

अगस्त तक पूरा होगा मगहरा-जमुआ सलेमपुर मार्ग का काम : सांसद रविंद्र कुशवाहा ने किया निरीक्षण, दी डेडलाइन

Abhishek Kumar Rai

8731 करोड़ की 2029 परियोजनाएं : बदल जाएगी यूपी के नगरों की तस्वीर, सीएम योगी ने दिलाया ये भरोसा

Abhishek Kumar Rai

तैयारी : देवरिया और कुशीनगर समेत 24 जिले अति संवेदनशील सूची में शामिल, निपटने के लिए सीएम ने बनाया प्लान

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!