खबरेंदेवरिया

डीएम और राइस मिलर्स की बैठक में उठे ये मुद्दे : सीएमआर डिलीवरी में पिछड़ा देवरिया, बनी ये प्लानिंग

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) की अध्यक्षता में मंगलवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में राइस मिलर्स के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमआर प्रेषण तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राइस मिलों द्वारा एफसीआई को किये जाने वाले सीएमआर प्रेषण की गति तेज की जाए, जिससे धान क्रय केंद्रों से धान के उठान में भी तेजी आएगी।

राइस मिलरों ने एफसीआई से कम संख्या में टेक्निकल असिस्टेंट (टीए) तैनात करने का मुद्दा उठाया। वर्तमान में एफसीआई ने तीन टीए तैनात किए हैं। जिलाधिकारी ने एफसीआई के प्रबंधक को मांग के अनुरूप टीए बढ़ाने का निर्देश दिया। जनपद का सीएमआर प्रेषण दर 70 प्रतिशत है, जो कि राज्य औसत से पीछे है। डीएम ने इसमें सुधार करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

डीएम जेपी सिंह ने राइस मिलर्स से धान क्रय की प्रक्रिया से बिचौलियों को हतोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र प्रभारी एवं मिलर्स सजग रहें। शासन से निर्धारित नीति का सख्ती से अनुपालन किया जाए। किसानों का धान प्रतिबद्धता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रय किया जा रहा है। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, डीएफएमओ बीसी गौतम सहित विभिन्न अधिकारी एवं राइस मिलर उपस्थित थे।

धान क्रय में गड़बड़ी में चौथी FIR दर्ज

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर मंगलवार देर रात धान स्टॉक सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर रुद्रपुर तहसील के स्वीकृतपुरा कृतपुरा क्रय केंद्र प्रभारी सन्तोष कुमार यादव के विरुद्ध पीसीएफ के जिला प्रबन्धक सिद्धेश्वर राम की तहरीर पर थाना कोतवाली रुद्रपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 409 एवं 420 में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। धान क्रय केंद्र स्वीकृतपुरा (कृतपुरा) में दिनांक 13 जनवरी 2023 की स्टॉक सत्यापन जांच में 1086 कुंतल धान कम मिला था।

Related posts

डीएम के आदेश पर सुलझा रास्ते का विवाद : एसडीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान

Rajeev Singh

सीएम योगी ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ : जल्द पूर्वांचल से इस जानलेवा बीमारी का होगा सफाया

Sunil Kumar Rai

प्राइवेट एजेंसियों के सुरक्षा कर्मी संभाल रहे वूमेन सेफ्टी की जिम्मेदारी : सरकार ने हॉट स्पॉट पर की तैनाती, 12 कर्मियों को मिला पुरस्कार

Sunil Kumar Rai

DEORIA : देवरिया भाजपा ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने पर दी श्रद्धांजलि, महज 18 साल की उम्र में गए जेल, लड़े आजादी की लड़ाई

Sunil Kumar Rai

डीएम जेपी सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने मनाई देव दीपावली : हजारों दियों से जगमग हुआ आरती घाट, देखें VIDEO

Sunil Kumar Rai

अधिकारियों ने विभिन्न गौशाला का लिया जायजा : ठंड से बचाव की देखी व्यवस्था, डीएम के आदेश पर…  

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!