खबरेंदेवरिया

पिपरा चंद्रभान गौ संरक्षण केंद्र में मिलीं तमाम खामियां : सीडीओ ने केयर टेकर पर की कार्रवाई

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने गौ संरक्षण केंद्र पिपरा चंद्रभान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली, जिन्हें दूर करने के संबन्ध में सीडीओ ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीडीओ के निरीक्षण के समय गौ संरक्षण केन्द्र में केयर टेकर भोला सिंह एवं बृजेश सिंह उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सायं 5.00 बजे से 7.00 बजे तक इस गौ संरक्षण केन्द्र पर कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं रहता है। निर्देशित किया गया कि गौ संरक्षण केन्द्र में हमेशा कर्मचारी उपस्थित रहे। कभी भी गौशाला खाली नहीं होना चाहिए।

निरीक्षण के समय पशुओं को काउकोट नहीं पहनाया गया था, जिसे समस्त पशुओं को ओढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। ताकि ठंड से उन्हें बचाया जा सके। कुछ गोवंश शेड के बाहर ठंड में बैठे हुए थे, जिन्हें शेड के भीतर लाने के लिए सीडीओ ने निर्देशित किया गया।

कुछ गोवंश का ईयर टैग नहीं किया गया था। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया कि शेष सभी गोवंशों को ईयर टैग कराना सुनिश्चित करें। कोई भी गोवंश बिना टैग के नहीं रहना चाहिए।

गौ संरक्षण केन्द्र के अन्दर लाइट नहीं जल रही थी। सीडीओ को बताया गया कि सोलर लाइट की बैटरी खराब होने के कारण नहीं जल रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि संबंधित ट्रस्ट से इसे तत्काल ठीक करायें। गौसंरक्षण की तार फेंसिंग कई स्थानों पर टूटी हुई पायी गयी, जिसे ठीक कराने के निर्देश दिये गये।

इस गौसंरक्षण में चारा काटने की मशीन न होने के कारण पशुओं को हरा चारा ठीक प्रकार से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि इस गौसंरक्षण में तत्काल चारा काटने की मशीन लगवा दिया जाए। इस गौसंरक्षण केन्द्र में निरीक्षण के समय साफ-सफाई ठीक नहीं पायी गयी।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कमियों के लिए संबंधित केयर टेकर के विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से केन्द्र की साफ-सफाई कराये जाने के लिए संबंधित को निर्देशित करें। ताकि पशुओं में बीमारियों से बचाया जा सके।

यह गौसंरक्षण केन्द्र में पशुओं को ठण्ड से बचाव के लिए शेड के चारों तरफ से तिरपाल से ढंका गया था। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सदर एवं पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

बेमौसम बारिश से यूपी में 1.02 लाख किसानों की फसल बर्बाद : 7 लोगों की गई जान, इन जिलों में हुआ ज्यादा नुकसान

Swapnil Yadav

जनता दर्शन लाया बीटेक छात्रा के लिए खुशियों की सौगात : डीएम की पहल पर जमा हुई फीस

Sunil Kumar Rai

करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर : गेंहू की तर्ज पर बाजरा की खरीद करेगी यूपी सरकार, सीएम ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

खास खबर : देवरिया दौरे पर आए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साथ ले गए ये खास सामान, उसरा बाजार में फैक्ट्री का किया निरीक्षण

Abhishek Kumar Rai

देवरिया को मिला मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का तोहफा : एक कॉल पर पशुपालकों के द्वार पहुंचेंगे डॉक्टर

Swapnil Yadav

Delhi-Dehradun Expressway पर बन रहा एशिया का सबसे लंबा और ऊंचा वन्यजीव गलियारा, पढ़ें पूरी खासियत

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!