खबरेंदेवरिया

इंडस्ट्रियल एस्टेट उसरा बाजार का होगा कायाकल्प : बनेगा भव्य प्रवेश द्वार, आधा दर्जन हाइमास्ट लाइट लगेंगी

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने सोमवार को इंडस्ट्रियल एस्टेट उसरा बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की नीति के अनुरूप औद्योगिक आस्थान में ढांचागत संरचना को मजबूत करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 86.70 लाख रुपये की लागत से इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित तीन ग्रीन बेल्ट स्थल की चहारदीवारी बनायी जाएगी। इन तीन स्थलों के माध्यम से इंडस्ट्रियल एस्टेट में 9.75 एकड़ का ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा। परियोजना का एस्टीमेट तैयार हो चुका है।

औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार में 44 लाख रुपये की लागत से भव्य प्रवेश द्वार बनाने की योजना है। प्रवेश द्वार की डिजाइन को स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र ही निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

166.20 लाख रुपये के माध्यम से इंडस्ट्रियल एस्टेट के मुख्य मार्ग का कायाकल्प किया जाएगा। इसमें मार्ग चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण एवं  इंटरलॉकिंग का कार्य शामिल है। इसके अतिरिक्त 1.90 करोड़ रुपये की लागत से इंडस्ट्रियल एस्टेट के सभी सात मार्गों के कुल 1476 मीटर मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ होगा। इस कार्य को मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

इंडस्ट्रियल एस्टेट में 20.22 लाख रुपये की लागत से जनसुविधा के दृष्टिगत एक आधुनिक टॉयलेट का निर्माण भी प्रस्तावित है। इंडस्ट्रियल एस्टेट में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। 16 मीटर की ऊंचाई पर लगने वाली 6 हाई-मास्ट लाइट को लगाने का कार्य इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने यूपीसीडा के अधिकारियों को समस्त कार्यों को शासन की मंशानुरूप उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उसरा बाजार इंडस्ट्रियल एस्टेट में उद्यमियों को आकर्षित करने की आपार संभावनाएं मौजूद हैं।

जनपद के औद्योगिक विकास की दृष्टि से यहाँ उद्योग के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक एससी पांडेय, अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन तथा राजीव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Asad Rauf Death : पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से खत्म हुआ करियर, जानें क्यों लाहौर में बेचने लगे जूते

Satyendra Kr Vishwakarma

उप जिलाधिकारी ने बिना एसएमएस कंबाइन जब्त किया : पराली जलाते पकड़े गए किसान, ग्रामीणों की मदद से बुझाई गई आग

Sunil Kumar Rai

महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई : एसपी संग निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने जताई नाराजगी, जानें क्यों हुआ एक्शन

Sunil Kumar Rai

दुःखद : गंडक नदी में नहाने गए देवरिया के 2 किशोर डूबे, गांव में मचा मातम

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : सीडीओ ने रामपुर गौनरिया और चैनपुर में अमृत सरोवर साइट का लिया जायजा, तकनीकी सहायक को दी चेतावनी, जानें क्यों

Abhishek Kumar Rai

सीएम योगी ने समर्थ 2023 का किया शुभारंभ : कार्यक्रमों का केंद्र बिंदु बनेंगी ग्राम पंचायतें, बीसी सखी की बढ़ेगी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!