खबरेंपूर्वांचल

गोरखपुर में खुलेगा नौकरियों का पिटारा : 1200 करोड़ के इंवेस्टमेंट प्रोजेक्ट में हजारों को मिलेगी जॉब, सीएम ने किया शुभारंभ

Gorakhpur News : गोरखपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनपद में करीब 1200 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी। उन्होंने इन्वेस्टर्स को प्लॉट एलॉटमेंट के लेटर सौंपे। इस मौके पर सीएम ने गोरखपुर के चतुर्दिक विकास के बारे में जानकारी दी।

सीएम योगी ने कहा कि 133 लघु निवेश प्रस्तावों का भी आज शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसमें 504 करोड़ रुपये का निवेश होगा और लगभग 3500 नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही, गीडा में 1200 करोड़ रुपये के निवेश के लिए आवंटन पत्र वितरित किए गए हैं, इसके माध्यम से 1500 से 2000 नौजवानों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश निवेश के सबसे आकर्षक गंतव्य के रूप में आगे बढ़ रहा है। इसके पीछे का कारण है कि विगत 05 वर्षों में हमने अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम किया है। निवेश के सबसे बड़े दुश्मन अपराधी और अपराधियों के संरक्षणदाता होते हैं, इसलिए उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गयी है।

उन्होंने कहा, इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के अन्दर एक नजीर बनी हुई है। हर निवेशक सुरक्षा की गारंटी चाहता है। आज प्रदेश में सुरक्षित माहौल है, इस माहौल में हर व्यक्ति अपनी एवं अपने निवेश की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त है।

सीएम ने कहा कि तकनीक के उपयोग से पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था दी जा सकती है। प्रदेश सरकार के निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से 340 सेवाएं दी जा रही हैं, जो निवेशकों को आकर्षित करती हैं। तकनीक का प्रयोग करते हुए यह व्यवस्था भी बनाई जा रही है कि 25 सेक्टरों में निवेश करने वाले निवेशकों को शासन से मिलने वाला अनुदान सीधे उनके खाते में पहुंचता रहे।

इसकी समीक्षा मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाती है। उत्तर प्रदेश आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of doing business) में देश में दूसरे स्थान पर है। इसमें प्रथम स्थान पर आने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा लैण्ड बैंक है।

एमएसएमई में स्थापित इकाइयों को शुरुआती 1000 दिनों में कोई एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं है, इसकी भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि 10 से 12 फरवरी, 2023 तक प्रदेश में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गीडा अपने लैण्ड बैंक को बढ़ाये और उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ स्किल डेवलपमेन्ट के लिए सेंटर भी स्थापित करे, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को यहीं पर रोजगार उपलब्ध हो सके। स्किल डेवलपमेन्ट के साथ-साथ पैकेजिंग और डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी ध्यान देना होगा। साथ ही, एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिए भी कार्य करना होगा। इससे विश्व में गोरखपुर के उत्पादों को एक नई पहचान मिलेगी।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक प्रतिमाह तथा मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक हर तीसरे माह उद्यमियों के साथ बैठक करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अगले 05 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन डॉलर बनाने की है, जिसमें उत्तर प्रदेश ग्रोथ इंजन की भूमिका में रहेगा।

इसके लिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर की बनाना होगा। इसके लिए हमें अधिक निवेश, रोजगार सृजन तथा बेहतर सीडी रेशियों पर ध्यान देना होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

Hotel Levana Fire Incident : सीएम योगी ने डेढ़ दर्जन अफसरों को किया सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई भी होगी, रिटायर्ड अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा

Sunil Kumar Rai

किसान दिवस : बारिश की मार झेल रहे देवरिया के कृषकों ने उठाए सिंचाई से जुड़े मसले, हुआ ये समाधान

Sunil Kumar Rai

एड्स के मामले में देवरिया संवेदनशील जनपदों की श्रेणी में शामिल : अब तक 1467 की मौत, जिले के इन 5 ब्लॉक में सबसे ज्यादा केस

Abhishek Kumar Rai

Nupur Sharma Controversy : यूपी में अशांति फैलाने वाले 304 गिरफ्तार, 9 जिलों की पुलिस ने दर्ज किए मामले, देखें लिस्ट

Sunil Kumar Rai

DEORIA : पकड़ी वीरभद्र गांव की पूर्व प्रधान ने कबूला भ्रष्टाचार, होगी रिकवरी और कानूनी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

Mega Loan Mela : देवरिया में 1017 लाभार्थियों को मिला 2301 लाख का लोन, डीएम ने सौंपा चेक, देखें लिस्ट

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!