खबरेंदेवरिया

जरूरी खबर : विद्युत संबंधी हर समस्या के हल के लिए आयोजित होगा समाधान दिवस, 19 सितंबर तक चलेगा अभियान

-12 से 19 सितंबर तक विद्युत संबंधी कार्यों के लिए आयोजित होगा समाधान सप्ताह

-विद्युत संबंधी शिकायतों का होगा त्वरित निस्तारण

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया कि विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए 12 सितंबर से 19 सितंबर तक समाधान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सभी 33/11 केवी के उपकेंद्रों पर अथवा निकटतम बिलिंग केंद्र पर प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक उपभोक्ता विभिन्न शिकायतों का निस्तारण प्राप्त कर सकते हैं।

हर समस्या का समाधान होगा

जिलाधिकारी ने बताया कि समाधान सप्ताह के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं से उनके बकाया विद्युत बिलों का भुगतान प्राप्त करने के साथ ही बिल से संबंधित विसंगतियों का निस्तारण भी किया जाएगा। उपभोक्ता नए कनेक्शन अथवा लोड बढ़ाने या मीटर लगवाने का आवेदन भी कर सकते हैं। सभी प्रकार के विद्युत कनेक्शनों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। ट्रांसफॉर्मर फीडर लोड वोल्टेज अथवा जर्जर तार जैसी समस्याओं से संबंधित ऐसे आवेदन भी लिए जाएंगे जिनमें त्वरित समाधान संभव हो।

ये मामले भी होंगे निस्तारित

विद्युत दुर्घटना के कारण जनहानि से संबंधित मुआवजा एवं ऐसी समस्याओं को नगण्य किए जाने के उद्देश्य से त्रुटिपूर्ण अधिष्ठापन पर कार्रवाई भी की जाएगी। विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित, जले, खराब, क्षतिग्रस्त मीटरों को बदलने के साथ-साथ पुराने मीटरों के स्थान पर नवीन मीटर स्थापित करने का कार्य कराने के लिए भी विद्युत समाधान सप्ताह में आवेदन किया जा सकता है।

अधिकारी करेंगे निगरानी

जिलाधिकारी ने बताया कि समाधान सप्ताह के प्रत्येक दिन सुबह से सायं तक शिविर के आयोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय अवर अभियंताओं की होगी एवं उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी द्वारा अपने दिशा-निर्देशन में कार्य किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग जनपद स्तर पर अधीक्षण अभियंता खंड स्तर पर अधिशासी अभियंता द्वारा की जाएगी।

भूमिका निभाने के लिए कहा जाएगा

संबंधित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, वार्ड सभासद आदि से संपर्क स्थापित कर उन्हें भी अभियान में भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए समाधान सप्ताह में अपना आवेदन देने का अनुरोध किया।

Related posts

आलू, गन्ना-गेंहू की फसलों में इन रोग का ज्यादा खतरा : जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया के सभी बॉर्डर सील : 17 केंद्रों पर होगा गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक चुनाव मतदान, पढ़ें प्रशासन की पूरी तैयारी

Abhishek Kumar Rai

जल है तो कल है : देवरिया भाजपा ने जल संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक, चलाया कैच दी रेन अभियान

Sunil Kumar Rai

डीएम ने किया निर्माणाधीन सीड स्टोर का निरीक्षण : खराब गुणवत्ता पर जताई कड़ी नाराजगी, जेई पर एक्शन

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : एसपी संकल्प शर्मा ने 4 सीओ के कार्यक्षेत्र बदले, एक थानाध्यक्ष निलंबित

Sunil Kumar Rai

देसही देवरिया में रोजगार मेले में 79 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी : इन 6 कंपनियों ने की भर्ती

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!