खबरेंदेवरिया

सोशल ऑडिट समीक्षा : तीन ब्लॉक में वसूली न होने से नाराज सीडीओ ने अधिकारियों को दी चेतावनी, लंबित प्रकरण पर जताई नाराजगी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट कार्यक्रम की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई। इस दौरान वर्ष 2019-20 व 2021-22 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया।

समीक्षा के दौरान वर्ष 2019-20 में प्राप्त कुल प्रकरणों की संख्या 2554, वित्तीय अनियमितता/वित्तीय विचलन की धनराशि 32.43 लाख, वसूल की गयी धनराशि 5.28 लाख, निस्तारित प्रकरणों की संख्या 248 एवं अवशेष प्रकरणों की संख्या 2306 पाई गई।

2958 प्रकरण पेंडिंग हैं
वर्ष 2021-22 में प्राप्त कुल प्रकरणों की संख्या 2994, वित्तीय अनियमितता- वित्तीय विचलन की धनराशि 13.17 लाख, वसूल की गयी धनराशि रिक्त, निस्तारित प्रकरणों की संख्या 36 एवं अवशेष प्रकरणों की संख्या 2958 पाया गया।

अभी तक कोई वसूली नहीं की है
वित्तीय वर्ष 2019-2020 व 2021-2022 के वित्तीय प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया की वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 13.43 लाख के वसूली के सापेक्ष 0.56 लाख की वसूली करायी गयी है। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर ने बताया कि मु0 20301.00 की वसूली करा ली गयी है, परन्तु अपलोड नहीं कराया जा सका है। खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, गौरी बाजार व तरकुलवा ने अभी तक कोई वसूली नहीं की है।

वॉर्निंग लेटर जारी हुआ
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) विकास खण्ड देवरिया सदर, गौरी बाजार व तरकुलवा को वसूली न कराये जाने के सम्बंध में चेतावनी पत्र निर्गत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, गौरी बाजार व तरकुलवा को निर्देशित किया गया कि वित्तीय प्रकरणों की धनराशि की शत प्रतिशत वसूली कराकर संम्बंधित हेड में जमा कराना सुनिश्चित करें।

Related posts

DEORIA : युवा कल्याण विभाग गांवों को बनाएगा जागरूक, बनी ये रणनीति

Sunil Kumar Rai

देवरिया में अजब प्रेम की गजब कहानी : साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाला प्रेमी अकेले फरार, प्रेमिका ने पुलिस को दी तहरीर

Abhishek Kumar Rai

Viral Video प्रकरण में सहायक प्रशिक्षक अब्दुल अहद सस्पेंड : खेल निदेशक ने लिया एक्शन

Satyendra Kr Vishwakarma

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले : स्मार्ट सिटी के नाम पर नगरों की जनता को छल रही भाजपा

Satyendra Kr Vishwakarma

85 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचा हैशटैग 6 साल यूपी खुशहाल : दुनिया ने माना सीएम योगी का लोहा

Swapnil Yadav

अवसर : प्रतिभावान कलाकारों को तलाश रही सरकार, 19 जुलाई तक करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!