खबरेंदेवरिया

सोशल ऑडिट समीक्षा : तीन ब्लॉक में वसूली न होने से नाराज सीडीओ ने अधिकारियों को दी चेतावनी, लंबित प्रकरण पर जताई नाराजगी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट कार्यक्रम की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई। इस दौरान वर्ष 2019-20 व 2021-22 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया।

समीक्षा के दौरान वर्ष 2019-20 में प्राप्त कुल प्रकरणों की संख्या 2554, वित्तीय अनियमितता/वित्तीय विचलन की धनराशि 32.43 लाख, वसूल की गयी धनराशि 5.28 लाख, निस्तारित प्रकरणों की संख्या 248 एवं अवशेष प्रकरणों की संख्या 2306 पाई गई।

2958 प्रकरण पेंडिंग हैं
वर्ष 2021-22 में प्राप्त कुल प्रकरणों की संख्या 2994, वित्तीय अनियमितता- वित्तीय विचलन की धनराशि 13.17 लाख, वसूल की गयी धनराशि रिक्त, निस्तारित प्रकरणों की संख्या 36 एवं अवशेष प्रकरणों की संख्या 2958 पाया गया।

अभी तक कोई वसूली नहीं की है
वित्तीय वर्ष 2019-2020 व 2021-2022 के वित्तीय प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया की वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 13.43 लाख के वसूली के सापेक्ष 0.56 लाख की वसूली करायी गयी है। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर ने बताया कि मु0 20301.00 की वसूली करा ली गयी है, परन्तु अपलोड नहीं कराया जा सका है। खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, गौरी बाजार व तरकुलवा ने अभी तक कोई वसूली नहीं की है।

वॉर्निंग लेटर जारी हुआ
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) विकास खण्ड देवरिया सदर, गौरी बाजार व तरकुलवा को वसूली न कराये जाने के सम्बंध में चेतावनी पत्र निर्गत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, गौरी बाजार व तरकुलवा को निर्देशित किया गया कि वित्तीय प्रकरणों की धनराशि की शत प्रतिशत वसूली कराकर संम्बंधित हेड में जमा कराना सुनिश्चित करें।

Related posts

DEORIA : सचिव इशरत परवीन फारूकी ने जिला जेल में कैदियों को किया जागरूक, ऐसे ले सकेंगे मुफ्त कानूनी मदद

Sunil Kumar Rai

पहल : यूपी के स्कूलों में चलेगी ट्रैफिक नियमों की क्लास, बच्चे लोगों को करेंगे जागरूक, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

यूपी : ‘आस्था का पूरा सम्मान है, पर दूसरों को परेशानी स्वीकार नहीं,’ जानें सीएम ने क्या मंत्र दिया

Sunil Kumar Rai

Ramchandra Vidyarthi : सिर्फ 14 साल की उम्र में तिरंगा फहरा शहीद हुए रामचंद्र विद्यार्थी, मंत्री-विधायक, डीएम और एसपी ने दी श्रद्धांजलि

Sunil Kumar Rai

डीएम अखंड प्रताप सिंह की बड़ी कार्रवाई : 5 अधिकारियों का जून का वेतन रोका, अन्य को दी चेतावनी

Sunil Kumar Rai

सीएम आदित्यनाथ बोले- कोई भी खुले में रात न बिताए, 10 नवंबर को यूपी में अवकाश की घोषणा की

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!