खबरेंदेवरिया

सोशल ऑडिट समीक्षा : तीन ब्लॉक में वसूली न होने से नाराज सीडीओ ने अधिकारियों को दी चेतावनी, लंबित प्रकरण पर जताई नाराजगी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट कार्यक्रम की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई। इस दौरान वर्ष 2019-20 व 2021-22 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया।

समीक्षा के दौरान वर्ष 2019-20 में प्राप्त कुल प्रकरणों की संख्या 2554, वित्तीय अनियमितता/वित्तीय विचलन की धनराशि 32.43 लाख, वसूल की गयी धनराशि 5.28 लाख, निस्तारित प्रकरणों की संख्या 248 एवं अवशेष प्रकरणों की संख्या 2306 पाई गई।

2958 प्रकरण पेंडिंग हैं
वर्ष 2021-22 में प्राप्त कुल प्रकरणों की संख्या 2994, वित्तीय अनियमितता- वित्तीय विचलन की धनराशि 13.17 लाख, वसूल की गयी धनराशि रिक्त, निस्तारित प्रकरणों की संख्या 36 एवं अवशेष प्रकरणों की संख्या 2958 पाया गया।

अभी तक कोई वसूली नहीं की है
वित्तीय वर्ष 2019-2020 व 2021-2022 के वित्तीय प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया की वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 13.43 लाख के वसूली के सापेक्ष 0.56 लाख की वसूली करायी गयी है। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर ने बताया कि मु0 20301.00 की वसूली करा ली गयी है, परन्तु अपलोड नहीं कराया जा सका है। खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, गौरी बाजार व तरकुलवा ने अभी तक कोई वसूली नहीं की है।

वॉर्निंग लेटर जारी हुआ
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) विकास खण्ड देवरिया सदर, गौरी बाजार व तरकुलवा को वसूली न कराये जाने के सम्बंध में चेतावनी पत्र निर्गत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, गौरी बाजार व तरकुलवा को निर्देशित किया गया कि वित्तीय प्रकरणों की धनराशि की शत प्रतिशत वसूली कराकर संम्बंधित हेड में जमा कराना सुनिश्चित करें।

Related posts

देवरिया : एफएसडब्ल्यू ने मिलावट की जांच के तरीके बताए, खाने में ये सावधानी बरतने की दी सलाह

Satyendra Kr Vishwakarma

ज़िंदादिली : कैंसर से जूझ रही रेखाबेन डेकिवाडिया बनीं मिशाल, ईएमसीटी ज्ञान शाला में बच्चों संग मनाया बर्थडे

Satyendra Kr Vishwakarma

दुनिया के स्वागत को तैयार काशी : जी-20 समिट की करेगा मेजबानी, इस पूरे महीने जुटेंगी दिग्गज हस्तियां

Shweta Sharma

BIG NEWS : देवरिया पहुंचने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का जोरदार स्वागत, विपक्षी दलों को जम कर घेरा

Abhishek Kumar Rai

योगी सरकार में 19000 से अधिक गांवों को खुले तारों से मिली मुक्ति : पॉवर फॉर ऑल के अंतर्गत 1.58 करोड़ कनेक्शन का बना रिकॉर्ड

Sunil Kumar Rai

खुशखबरी : 100 दिन में 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी योगी सरकार, माफिया के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!