उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी में फर्जी वोटरों पर कसेगा शिकंजा : सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी

अलीगढ़ में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर साइलेंट एक्टिविटी का आरोप लगाते हुए चेताया कि SIR अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं चलेगी।

Cm Yogi News- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रदेश में चुपचाप सक्रिय होकर माहौल प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि चुनाव जीतने के लिए एसआईआर में लगे अधिकारियों के भरोसे रहना पर्याप्त नहीं है। मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर का उल्लेख करते हुए कहा कि इन दोनों जिलों में फर्जी मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक पाई गई है, इसलिए किसी भी जिले में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि फर्जी आधार कार्ड तैयार किए जाने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं, जिन पर सतर्क रहना जरूरी है।

रविवार को अलीगढ़ में जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर सौ प्रतिशत मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव होती है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की त्रुटि या ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए आदेश दिया कि अभियान को पूर्णत: मिशन मोड में चलाया जाए और हर पात्र मतदाता तक पहुँच बनाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि 11 दिसंबर तक पारदर्शी और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने के लिए फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया जाए।

सीएम योगी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अपात्र और मृतक व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में बने रहना चुनावी प्रणाली के साथ अन्याय है। ऐसे नामों को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो व्यक्ति गांव में निवास नहीं करता या जिनका देहांत हो चुका है, उनके नाम सूची में बने रहना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

सामाजिक आयोजनों और विवाह समारोहों के इस व्यस्त मौसम का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी अपनी प्राथमिकताएँ तय करें। निजी कार्यक्रमों में प्रतिनिधित्व के लिए अन्य लोगों को भेजा जाए और स्वयं एसआईआर अभियान को अधिक समय दिया जाए। उन्होंने दोहराया कि पारदर्शी और अद्यतन मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का आधार है, इसलिए इसे हल्के में न लिया जाए।

Related posts

983 Meter Tiranga : देवरिया में छात्रों ने 983 मीटर लंबा तिरंगा लेकर निकाली रैली, उत्साह बढ़ाने उमड़ी भीड़

Abhishek Kumar Rai

यूपी : कोरोना के 11 हजार नए मामले मिले, 14 करोड़ निवासियों को मिली टीके की खुराक, पूरी जानकारी

Harindra Kumar Rai

मिनिस्टर विजय लक्ष्मी गौतम पर जमीन कब्जाने का आरोप : राज्य मंत्री ने बताया बदनाम करने की साजिश, जानें पूरा मामला

Rajeev Singh

BIG NEWS : देवरिया के स्कूलों में अनुपस्थित मिले 80 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई, बीएसए ने एक हफ्ते में मांगा जवाब

Satyendra Kr Vishwakarma

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti : भाजपा सलेमपुर ने लौह पुरुष को दी श्रद्धांजलि, भारत के निर्माण में उनके योगदान को किया याद

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत रामदास को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Kajal Singh
error: Content is protected !!