उत्तर प्रदेशखबरें

पहल : 4000 करोड़ से शुरू होगा यूपी इनोवेशन फंड, हर स्टार्टअप को कामयाब बनाने में सरकार देगी मदद

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास पर यूपी इनोवेशन फंड (UP Innovation Fund) के गठन के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण के अवसर पर कहा कि किसी भी स्टार्टअप को सफल मॉडल बनाने के लिए वित्तपोषण एक बड़ा आयाम है। हमारे युवाओं को उनके स्टार्टअप के लिए पूंजी का अभाव न हो, इसके लिए राज्य सरकार ने नीतिगत प्रयास किए हैं।

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप योजनाओं की बेहतरी के लिए युवाओं की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में ‘इनोवेशन फंड’ का गठन किया जाए। ऐसे स्टार्टअप जिनके केंद्र में उत्तर प्रदेश हो, उन्हें इस फंड से लाभान्वित किया जाए। इनोवेशन फंड का लाभ पात्र लोगों को मिले, आवेदन और स्वीकृति की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी हो। फंड की नियमावली तैयार करते समय इस सम्बन्ध में स्पष्ट प्रावधान रखे जाएं।

4,000 करोड़ रुपये के साथ प्रारम्भ किया जाए

सीएम ने कहा कि यूपी इनोवेशन फंड स्टार्टअप को उनके शुरुआती चरणों में वित्तपोषण में सहायता प्रदान करेगा। इनोवेशन फंड में सरकार के वित्तीय योगदान के साथ ही, प्राइवेट सेक्टर से भी सहयोग लिया जाए। यह इन्वेस्टमेंट फंड लगभग 4,000 करोड़ रुपये के साथ प्रारम्भ किया जाए।

खुद के वेंचर विकसित किए हैं

उन्होंने कहा कि युवाओं की अभिनव सोच, रचनात्मक दृष्टिकोण हाल के वर्षों में स्टार्टअप के रूप में सफल बिजनेस मॉडल के तौर पर देखने को मिले हैं। आईटी, कम्प्यूटर, शिक्षा, कृषि, चिकित्सा, उद्योग, ई-कॉमर्स सहित अनेक क्षेत्रों में शानदार स्टार्टअप देखने को मिल रहे हैं। दूरदर्शी विजन और तकनीक के समावेश से बड़ी संख्या में युवाओं ने खुद के वेंचर विकसित किए हैं।

6,654 स्टार्टअप सफलता की ओर अग्रसर हैं

सीएम ने कहा कि युवाओं की इनोवेटिव सोच को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रारम्भ ‘स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया’ योजना के शानदार परिणाम सामने आए हैं। वर्ष 2016 में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश के मात्र 26 स्टार्टअप पंजीकृत थे, आज वर्ष 2022 में 6,654 स्टार्टअप सफलता की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि शोध और नवाचारी कार्यों का पेटेंट कराये जाने की आवश्यकता है। वर्तमान में पेटेंट को लेकर जागरूकता का अभाव है। इस दिशा में विशेष प्रयास की आवश्यकता है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशान्त त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास विभाग अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Deoria News : ब्लॉक सभागार में फलाहार कार्यक्रम में जुटे प्रधान और बीडीसी, विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा

Sunil Kumar Rai

देवरिया में मनाया गया Bhartiya Bhasha Utsav : डीएम बोले-संगम साहित्य देश की साझी सांस्कृतिक विरासत

Rajeev Singh

BIG NEWS : गौतमबुद्ध नगर के 40 गांवों में मत्स्य पालन के लिए दो दिन होगी तालाबों की नीलामी, ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Abhishek Kumar Rai

Amrit Mahotsav Tiranga March : मुख्यमंत्री ने तीन दिन चले तिरंगा मार्च का किया समापन, होमगार्ड्स के योगदान को सराहा

Harindra Kumar Rai

9 को प्रदेश भर में ‘पंच प्रण’ की शपथ दिलाएगी योगी सरकार : लखनऊ और दिल्ली जाएगी हर गांव की मिट्टी, देशभक्ति से…

Rajeev Singh

BIG NEWS : डीएम ने अरुण कुमार को सलेमपुर का नया उप जिलाधिकारी नियुक्त किया, गुंजन द्विवेदी बनीं कुशीनगर की मुख्य विकास अधिकारी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!