खबरेंदेवरिया

BIG NEWS: देवरिया में सौतेले भाई ने दो सगे भाइयों की गला रेतकर हत्या की, जानें वजह

Deoria News : यूपी के देवरिया जिले में बुधवार की सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवतहां छितही गांव में गला काटकर दो सौतेले भाइयों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध की वजह संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शवोंं को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डबल मर्डर से गांव में सन्नाटा है। इलाके में लोग सिर्फ इस घटना के बारे में बात कर रहे हैं। एक्शन लेते हुए पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को हिरासत में लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ कर ज्यादा जानकारी हासिल की।

ये है मामला: 

जानकारी के मुताबिक देवतहा छितही गांव के निवासी श्री निवास ने दो शादियां की है। श्रीनिवास दुबई में रहकर नौकरी करते हैं। उनके साथ पहली पत्नी कुसुम का पुत्र जितेंद्र भी रहता है। जबकि एक पुत्र राजू घर पर ही रहता है। राजू, उसकी मां कुसुम एवं भाभी अर्चना को यह आशंका थी कि उसका पिता अपनी दूसरी पत्नी मंशा देवी को अधिक पैसा भेजते हैं।

चाकू से काटा गला

दूसरी पत्नी मंशा देवी के बड़े बेटे अजय (18 वर्ष) और अभिषेक (15 वर्ष) घर बुधवार की रात घर में सो रहे थे। तभी श्री निवास की पहली पत्नी मंशा देवी और उसके पुत्र राजू ने दोनों पर चाकू से हमला बोल दिया। मां-बेटे ने मिलकर दोनों भाइयों की गला काट कर हत्या कर दी। आनन फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने आरोपी राजू सहित कुसुम देवी व अर्चना देवी को हिरासत में ले लिया है।

दोनों पत्नियों में होता था विवाद 

श्री निवास की दोनों पत्नियों में आए दिन संपत्ति को लेकर विवाद होता रहता था। 15 दिन पहले भी दोनों महिलाओं के बीच घर खर्च को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी वजह से पहली पत्नी और बेटे ने मिलकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।

Related posts

यूपी के 9 जिलों में ओलावृष्टि : अगले तीन दिन बिगड़े रहेंगे हालात, सीएम योगी ने दिए ये आदेश

Swapnil Yadav

देवरिया में 22 दिसंबर को लगेगा खाद्य उद्योग मेला : 23 दिसंबर को होगा किसान सम्मान दिवस का आयोजन, पढ़ें पूरी तैयारी

Abhishek Kumar Rai

अफसरों को सीएम योगी की दो टूक : राजस्व वादों के निस्तारण में स्वीकार नहीं ‘तारीख पर तारीख’ का रवैया, प्रदर्शन सुधारें या…

Sunil Kumar Rai

रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत का मामला : पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटी और बहू सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज किया, बेटे ने लगाए ये आरोप

Abhishek Kumar Rai

सावधानी : फसल में फाल आर्मी वर्म कीट के प्रकोप से सतर्क रहें किसान, ऐसे करें पहचान और जानें बचाव के उपाय

Sunil Kumar Rai

रामनवमी पर सलेमपुर में निकली शोभा यात्रा : सांसद रविंद्र कुशवाहा ने किया स्वागत, कही ये बात

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!