उत्तर प्रदेशखबरें

सीएम योगी का बड़ा आदेश : यूपी के सभी मंत्री और कर्मचारी संपत्ति की देंगे जानकारी, ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकेंगे

Google Image

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को शास्त्री भवन में आयोजित मंत्रिमण्डल की विशेष बैठक में मंत्रियों को महत्वपूर्ण आदेश दिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जनप्रतिनिधियों के आचरण की शुचिता अति आवश्यक है। इसी भावना के अनुरूप सभी मंत्रिगण शपथ लेने के अगले 3 महीने के भीतर अपने और अपने परिवार के सदस्यों की समस्त चल-अचल सम्पत्ति की सार्वजनिक घोषणा करेंगे।

सीएम ने कहा कि सभी मंत्री यह सुनिश्चित करें कि शासकीय कार्यों में उनके पारिवारिक सदस्यों का कोई हस्तक्षेप न हो। उन्हें अपने आचरण से आदर्श प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी भी अपनी व परिवार के सदस्यों की समस्त चल, अचल सम्पत्ति की सार्वजनिक घोषणा करेंगे। यह विवरण आम जनता के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाए।

ऑनलाइन पोर्टल पर होगी जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पिछले 5  वर्ष में टीम यूपी ने जन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास और सुशासन का मॉडल प्रस्तुत किया है। अब हमारी प्रतिस्पर्धा हमसे ही है। हमें जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप आचरण करते हुए प्रदेश के समग्र विकास के लिए कार्य करना होगा। राज्य मंत्रिगण के लिए कार्य आवंटन पूर्ण हो गया है। यह सुनिश्चित किया जाए कि विभागीय बैठकों में राज्य मंत्रिगण भी अवश्य सम्मिलित हों।

प्रस्तुति देंगे

उन्होंने कहा कि सभी मंत्रिगण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्धारित आचरण संहिता का पूरी निष्ठा से पालन करें। दूसरे राज्यों, राष्ट्रों के दौरे पर जाने वाले मंत्री, अधिकारी वापस लौटने के उपरान्त अपने अनुभवों, नई जानकारियों के बारे में मंत्रिपरिषद के समक्ष अपनी प्रस्तुति दें।

Related posts

देवरिया उद्योग बंधु की बैठक में उठे ये मुद्दे : डीएम और एसपी ने दिया आश्वासन, 10 जनवरी को फिर जुटेंगे उद्यमी

Sunil Kumar Rai

भाजपा से नाराज हो गए नंद गोपाल गुप्ता नंदी ! जानें क्यों चर्चा में आया बंगला नंबर-6

Abhishek Kumar Rai

ऐतिहासिक होगा भाजपा का ग्राम किसान समिति सम्मेलन : कृषकों का होगा पंजीकरण, पढ़ें पूरी तैयारी

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : 29 जून को बंद रहेंगी देवरिया की सभी अदालतें, जानें क्यों

Satyendra Kr Vishwakarma

डीएम और राइस मिलर्स की बैठक में उठे ये मुद्दे : सीएमआर डिलीवरी में पिछड़ा देवरिया, बनी ये प्लानिंग

Rajeev Singh

देवरिया में 43 कर्मियों पर दर्ज होगी एफआईआर : इस वजह से डीएम ने लिया एक्शन, पढ़ें सभी नाम

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!