खबरेंदेवरिया

पिपरा चंद्रभान गौशाला की बीमारू हालत पर भड़के डीएम : पंचायत सचिव सस्पेंड, पशु चिकित्सा अधिकारी भी लपेटे में

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने बुधवार को अपराह्न पिपरा चंद्रभान स्थित बृहद गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गो-आश्रय स्थल में गंभीर अव्यवस्था मिलने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पंचायत सचिव को निलंबित करने का निर्देश दिया है। साथ ही गो-वंशों की चिकित्सा में प्रथमदृष्टया लापरवाही मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी बुधवार दोपहर पिपरा चंद्रभान स्थित बृहद गो-आश्रय स्थल पहुंचे। गो-आश्रय स्थल में चौतरफा गंदगी का अंबार मिलने पर डीएम ने गहरा असंतोष व्यक्त किया। बारिश के पानी की समुचित निकासी व्यवस्था नहीं मिली। गो-वंशों के इर्द-गिर्द भी गंदगी मिली।

निरीक्षण के दौरान कुछ गोवंश बीमार भी मिले। डीएम ने तत्काल उनका इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और अभी तक इलाज न करने पर पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति के साथ शासन को पत्र लिखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने गांव में आश्रय स्थल के संचालन में संलग्न भगवान चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्य पर भी असंतोष व्यक्त किया।

लगभग 10 एकड़ में फैली बृहद गो-आश्रय स्थल में निरीक्षण के समय 295 गो-वंश संरक्षित मिले, जिसमें 27 गाय और शेष नर गोवंश थे। डीएम ने भूसे के स्टॉक आदि के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार वैश्य सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देवरिया के अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों को लेकर डीएम का बड़ा आदेश : सीएमओ और अफसरों संग की बैठक, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

सावधानी : फसल में फाल आर्मी वर्म कीट के प्रकोप से सतर्क रहें किसान, ऐसे करें पहचान और जानें बचाव के उपाय

Sunil Kumar Rai

बिना लेबर सेस के होने वाले भुगतान अवैध : डीएम अखंड प्रताप सिंह ने दिया सख्ती से वसूली का आदेश

Rajeev Singh

सीएम योगी ने डीएम-एसपी संग की समीक्षा : दुर्गापूजा और अन्य त्योहारों के लिए दिए आदेश, पंडाल लगाने में रखना होगा ध्यान

Abhishek Kumar Rai

जिम्मेदारी : पंचशील ग्रीन्स 2 पहुंचे एमएलए तेजपाल नागर को निवासियों ने गिनाईं समस्याएं, विधायक बोले- हर दुख-सुख में साथ हूं

Abhishek Kumar Rai

बजट में मेडिकल सेक्टर को 20 हजार करोड़ से अधिक का तोहफा : स्वास्थ्य सुविधाओं-इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी और रफ्तार

Laxmi Srivastava
error: Content is protected !!