खबरेंनोएडा-एनसीआर

नोएडा में अफसरों के काम का बदलेगा तरीका : लगानी होगी ये लिस्ट, डीएम ने विभागों का किया निरीक्षण

Gautam Buddh Nagar : गौतमबुद्ध नगर के नवागंतुक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma IAS) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने के उपरांत सभी राजस्व कार्यों में गतिशीलता लाने एवं कलेक्ट्रेट में स्थापित अन्य विभागीय कार्य को समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से परिसर में स्थापित जिलाधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम नजारत का निरीक्षण किया। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने ईआरके कक्ष, जिला मनोरंजन कर अधिकारी कार्यालय, संयुक्त कार्यालय, राजस्व रिकॉर्ड रूम में पहुंचकर गहनता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में अभिलेखों का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।

साथ ही सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी टेबल पर अपनी नेम प्लेट एवं उनको सौंपे गये कार्यों की लिस्ट बनाकर चस्पा करें। साथ ही कार्यालयों में आने वाली जन सामान्य की शिकायतों को लेकर सभी अधिकारी गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की मंशा का लाभ आम नागरिकों को मिल सके।

उन्होंने ईआरके कक्ष में आने वाली सभी डाक पत्रों का रखरखाव एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। राजस्व रिकॉर्ड रूम का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए जिला अधिकारी ने राजस्व अभिलेखों का रखरखाव निर्धारित मानकों के अनुरूप करने के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने संयुक्त कार्यालय में जारी किए जाने वाले चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र के संबंध में गहनता के साथ अभिलेखों की जांच पड़ताल की।

उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि इस संबंध में समयबद्धता के साथ निस्तारण करते हुए जन सामान्य को चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेश चन्द निगम, डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

आपदा से बचाव के लिए जरूर पढ़ें ये खबर : एक्सपर्ट ने बताए उपाय, हर परिस्थिति में मिलेगी मदद

Sunil Kumar Rai

प्रधान न्यायाधीश बद्री विशाल पाण्डेय ने इन वादों के निस्तारण पर दिया जोर : लोक अदालत में सुलझाए जाएंगे ज्यादा मामले

Rajeev Singh

देवरिया में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस : कृषि मंत्री ने किया ध्वजारोहण, आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

Rajeev Singh

देवरिया में स्कूली बस ने छात्र को रौंदा : गुस्साई भीड़ ने रोड जाम कर दूसरी बस में की तोड़फोड़, पुलिस से हुई नोकझोंक

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में आज से शुरू हुआ पीएम किसान कैंप अभियान : पहले दिन 127 गांवों में पहुंचेंगे अधिकारी, पढ़ें ब्लॉकवार लिस्ट

Sunil Kumar Rai

यूपी : 4 राष्ट्रीय लोक अदालतों में सुलझाए जाएंगे लाखों विवाद, कैलेंडर हुआ जारी, जानें पूरा कार्यक्रम

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!