खबरेंदेवरिया

देवरिया के हजारों किसानों को बड़ी सहूलियत : 4 फरवरी से सभी बीज भंडार पर लगेगा कैंप, मिलेगा समाधान

Deoria News : देवरिया के 76000 किसानों को सहूलियत देने के लिए जिला प्रशासन 4 फरवरी से 10 फरवरी तक जनपद के सभी बीज भंडार पर कैंप लगाकर आधार सीडिंग और एनपीसीआई से खाते को लिंक कराने का अभियान चलाएगा। साथ ही किसानों को पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा कर स्थाई समाधान लेने के लिए जागरूक किया जाएगा।

जनपद के ऐसे कृषक जिनका बैंक खाता एनपीसीआई (NPCI) से लिंक नहीं है, वो कृषक 4 फरवरी से 10 फरवरी 2023 तक आयोजित कैम्प में जाकर आधार सीडिंग / एनपीसीआई लिंकिंग के लिए इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में रुपये 100 का खाता खोलवाएं।

शाखा प्रबंधक कराएं किसानों के खाते को एनपीसीआई से लिंक : एलडीएम
अग्रणी जिला प्रबन्धक अरूणेश कुमार ने बताया है कि किसान दिवस की बैठक में जनपद के कृषकों ने उनके बैंक खाते को एनपीसीआई से लिंक नहीं करने की समस्या की चर्चा की थी। जिससे उनके बैंक खातों में सरकारी अनुदान की धनराशि ट्रांसफर होने में समस्या हो रही है।

इसके अनुपालन के क्रम में जनपद के बैंकों के समस्त शाखा प्रबन्धकों को अवगत कराया गया है कि वे जिन किसानों का बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं हुआ है, उन किसानों के बैंक खातों को लिंक कराना सुनिश्चित करें। जिससे समस्त किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ निर्बाधित रूप से मिल सके।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया है कि जनपद में कुल सक्रिय पीएम किसान लाभार्थी 469609 हैं, जिसमें से 442700 किसानों का भूलेख अंकन पोर्टल पर कराया जा चुका है। इसमें से अब तक 328000 कृषकों का ई-केवाईसी पूर्ण है। 76000 ऐसे कृषक हैं, जिनका बैंक खाता आधार सीडिंग नहीं है। जिससे कारण एनपीसीआई लिंक पेंडिंग है।

ऐसे कृषक जिनका बैंक खाता एनपीसीआई लिंक नहीं है और ई-केवाईसी नहीं है, उनकी अगली क़िस्त नहीं आएगी। कृषक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से सम्पर्क कर आधार के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं। शासन से एनपीसीआई लिंक पेंडिंग कृषकों के लिए एक सुविधा मुहैया कराया गया है, जिसके अंतर्गत संबंधित किसान इंडिया पोस्ट बैंक व्यवस्था के अंतर्गत अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से सम्पर्क कर 100 रुपये धनराशि का नया खाता खुलवा सकता है।

Related posts

पीएम कृषि सिंचाई योजना में चयनित कृषकों को मिलेगा लाभ : करना होगा ये काम

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : पंजाब में पड़ोसियों को फंसाने के लिए देवरिया में की हत्या, पुलिस ने चिउरहां गांव मर्डर मिस्ट्री सुलझाई

Sunil Kumar Rai

देवरिया के 5126 कृषकों को मिली करोड़ों की क्षतिपूर्ति : इस सीजन के लिए 31 दिसंबर तक कराना होगा फसल बीमा

Harindra Kumar Rai

सीडीओ ने हेल्थ सेंटर पकड़ी लाला और पुरैना का किया निरीक्षण : दोनों सीएचओ पर हुई कार्रवाई

Swapnil Yadav

Master Plan Deoria 2031 : देवरिया महायोजना 2031 के आपत्तियों की आज से होगी सुनवाई, डीएम करेंगे कमेटी की अध्यक्षता, जानें पूरा कार्यक्रम

Abhishek Kumar Rai

बच्चों के खेलने की रहे व्यवस्था : राजकीय बाल गृह पहुंचे न्यायाधीशों ने दिए ये आदेश, इंतजामों का लिया जायजा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!