खबरेंदेवरिया

बकायेदारों का कनेक्शन काटना पड़ा महंगा : इमिलिया उपकेंद्र पहुंची भीड़ ने की तोड़फोड़, कर्मचारियों से बदसलूकी

Deoria News : देवरिया में विद्युत विभाग को बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटना भारी पड़ गया। नाराज लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर तोड़फोड़ की। उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और अवर अभियंता को भी धमकी दी। इस वजह से काफी देर तक इलाके की आपूर्ति बाधित रही। अवर अभियंता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

22 से ज्यादा बकाएदारों के कनेक्शन काटे
देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र (Mahuadih Thana) के चिउरहा गांव के दोराची टोला पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को 22 से ज्यादा बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। कर्मियों ने बकाए के भुगतान के बाद कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन देकर उपकेंद्र चले गए। लेकिन विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीण रोष में आ गए।

उपकेंद्र पहुंची भीड़
अवर अभियंता त्रियुगी सिंह और विद्युत उप केंद्र के एसएसओ राहुल विश्वकर्मा सहित अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि कनेक्शन काटे जाने से नाराज चिउरहा गांव के 15 से ज्यादा लोग हाथों में लाठी डंडा लिए रात 9:00 बजे के आसपास इमिलिया उपकेंद्र पहुंचे। लोगों ने वहां मौजूद एसएसओ के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर हाथापाई हुई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कंट्रोल पैनल तोड़ दिया, जिससे इलाके की सप्लाई बाधित हो गई।

तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की
आरोप है कि भीड़ ने अन्य कर्मियों को भी फोन कर गालियां दी। भीड़ की वजह से इमिलिया उपकेंद्र पर घंटों तक अफरातफरी का आलम रहा। अवर अभियंता त्रियुगी सिंह ने पुलिस को कुछ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। एसओ डॉक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सुविधा : यूपी के एक लाख 21 हजार गांवों में पहली बार पहुंची बिजली, योगी सरकार ने पूरा किया वादा

Sunil Kumar Rai

विविध कार्यक्रमों के जरिए लौह पुरूष को दी गई श्रद्धांजलि : जिलाधिकारी ने राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका को बताया अतुलनीय

Rajeev Singh

शामपुर ग्राम चौपाल में डीएम एपी सिंह ने बताए आधुनिक खेती के तरीके : श्रीअन्न की उपज पर दिया जोर, 14 ग्रामीणों ने गिनाईं समस्याएं

Rajeev Singh

परंपरागत चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद की महत्ता को सभी ने माना : सीएम योगी

Swapnil Yadav

स्वदेशी गाय की नस्ल सुधार के लिए प्रोत्साहन राशि देगी योगी सरकार : यूपी में शुरू हुई मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन याेजना

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!