उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी के करोड़ों किसानों को योगी सरकार ने दी राहत : यहां करा सकेंगे फसल खरीद का पंजीकरण, जानें पूरी प्रक्रिया

Uttar Pradesh : प्रदेश सरकार ने किसानों को उनके निकटतम स्थित उचित दर दुकानदारों के माध्यम से पंजीकरण कराए जाने का निर्णय लिया है। उचित दर विक्रेता से पंजीकरण के इच्छुक किसान अपेक्षित अभिलेखों के साथ संपर्क कर सकते हैं। दुकानदार मोबाइल, टेबलेट, डेस्कटॉप, लैपटॉप के माध्यम से उसका पंजीकरण सम्पन्न करेगा। या फिर पंजीकरण करने में सहयोग करेगा। इस संबंध में प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने सभी जिलाधिकारियों तथा जिला पूर्ति अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

5 स्टेप भरने होंगे

अपर खाद्य आयुक्त, अनिल कुमार दुबे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर ‘खरीद हेतु किसान पंजीकरण‘ लिंक पर रजिस्ट्रेशन के लिए अंकित स्टेप-1 से स्टेप-5 तक का पालन करना है। ऑनलाइन किसान पंजीकरण करने से पूर्व स्टेप-1 पंजीकरण प्रारूप डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा। प्रिंट किये गये प्रारूप की जांच करके आवश्यक सूचनाएं भरनी होंगी। अधिकारी ने बताया कि किसान पंजीकरण में फसल (धान) के लिए उपयोग की जाने वाली सभी भूमियों का विवरण देना अनिवार्य है। इसके साथ ही गन्ना एवं अन्य फसल से आच्छादित रकबे की घोषणा करनी है।

पूरी जानकारी देनी होगी

इस वर्ष आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इसके लिए किसानों को पंजीकरण के समय अपना आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर ही अंकित कराना होगा। ताकि एसएमएस से प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। भूमि विवरण के साथ खतौनी, खाता संख्या, प्लॉट, खसरा संख्या, भूमि का रकबा भरना अनिवार्य है। अपर आयुक्त ने बताया कि आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर जांचने के लिए लिंक उपलब्ध किया गया है। किसानों को अपना आधार संख्या, आधार कार्ड में अपना नाम, लिंग तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर सही-सही अंकित करना होगा।

आधार से लिंक कराना होगा

कृषकों को विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे क्रय भुगतान आदि से आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होगा। बैंक एकाउंट सीबीएस युक्त बैंक में खुलवाना होगा। बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना होगा। धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में ही किया जाएगा। अपर आयुक्त ने बताया कि किसानों को अपना खाता जांच कर यह सुनिश्चित करना होगा कि जितनी मात्रा का विक्रय किया जाना है उसके सापेक्ष धनराशि किसान के खाते में ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए अन्तरित की जा सकती हो। बैंक खाते को आधार से लिंक न करने की दशा में भुगतान नहीं किया जा सकेगा।

शुरू हो चुकी है धान खरीद

बताते चलें कि खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश की विभागीय वेबसाइट पर धान विक्रय के लिए किसानों के पंजीकरण की व्यवस्था ऑनलाइन उपलब्ध है। धान क्रय 2021-22 का कार्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर, 2021 से प्रारम्भ हो गया है। प्रदेश के शेष भागों में धान क्रय आगामी एक नवम्बर, 2021 से प्रारम्भ होगा।

Related posts

PAC Deekshant Parade : सीएम योगी ने कहा- 54 पीएसी कम्पनियों को समाप्त करना सुरक्षा में सेंध लगाने की एक साजिश थी

Sunil Kumar Rai

Deoria News : नर्तकी के प्यार में पागल सिरफिरे ने की आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या, 2 गिरफ्तार

Abhishek Kumar Rai

कानपुर देहात की सनसनीखेज घटना पर भड़की कांग्रेस : किया प्रदर्शन, सरकार से पूछे सवाल

Swapnil Yadav

देवरिया : 20 फरवरी से शुरू होगा दूसरा प्रशिक्षण अभियान, कार्मिक करेंगे मतदान

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : पेंशन स्कीम में पिछड़ा गौरी बाजार ब्लॉक, सीडीओ ने दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी : केंद्र सरकार ने गन्ने का एफआरपी 315 रुपये किया, सीएम योगी ने दिया धन्यवाद

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!