खबरेंदेवरिया

देवरिया में 53 आंगनवाड़ी भवनों का हुआ कायाकल्प : सीडीओ रवींद्र कुमार की लगन से हुआ संभव, जानें कैसे…

Deoria News : आंगनवाड़ी केंद्रों के कायाकल्प की देवरिया प्रशासन की पहल रंग ला रही है। हालांकि इसका ज्यादा क्रेडिट सीडीओ रवींद्र कुमार का है। उनकी लगातार मेहनत और मॉनिटरिंग से यह संभव हो सका।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) के जनपद देवरिया में जिम्मेदारी ग्रहण करने के समय ऐसा संज्ञान में लाया गया कि पूर्व के वित्तीय वर्षों के बहुत से ऐसे आंगनवाड़ी केन्द्र भवन जो बाल विकास विभाग, मनरेगा तथा पंचायत राज विभाग के कन्वर्जेन्स के माध्यम से बनाये जाने थे, वो अपूर्ण हैं एवं बहुत ही खराब स्थिति में हैं।

उन भवनों में 3 से 6 साल के छोटे बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा, टीकाकरण, वीएचएनडी सत्रों का आयोजन व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस स्थिति के संज्ञान में आने पर मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया ने इसको गम्भीरता से लेकर माह सितम्बर, 2021 से प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं की लागातार बैठकें कराईं।

बैठकों में उत्तरदायी खण्ड विकास अधिकारी, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अवर अभियन्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारीगण को लागातार निर्देशित किया गया। हालांकि भवन निर्माण पुराना होने के कारण प्रत्येक भवन निर्माण में आने वाली समस्याओं को शॉर्टआउट किया गया।

उन्होंने भवन निर्माण का स्थलीय सत्यापन स्वयं भी किया एवं उत्तरदायी अधिकारियों से कार्य कराते हुए सुधारात्मक प्रयास किया। जनपद में 53 ऐसे भवन जो पूर्ण नहीं हो पाये थे, उन पर मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष समीक्षा की और अब उन्हें भी पूर्ण करा लिया गया है।

इन भवनों में –
-चौबरिया पट्टी-सदर
-नकटापार-बैतालपुर
-कटियारी-भागलपुर
-प्यासी-सलेमपुर
-करमटार शेरखा कुईचवर-भलुअनी
-पैकौली-सदर
-खैराट-पथरदेवा
-कसिली-भागलपुर
-डुमरी-लार
-सिरजम देई-बैतालपुर
-देवघाट-पथरदेवा
-पिपरा चन्द्रभान-सदर
-कुबेरूआ-बनकटा
-बौलिया पाण्डेय-बनकटा
-बभनौली पाण्डेय-लार
-कोला-सलेमुपर
-भेड़ा पाकड़-भाटपाररानी
-ससरांव-बरहज
-मौना गढ़वा-भागलपुर
-शाहजहांपूर्व-देसही देवरिया
-कृतपुरा-रूद्रपुर
-बलिया दक्षिण-भागलपुर
-कुबेरूआ-बनकटा
-कोल्हुआ-सलेमपुर
-पैना-बरहज
-रूच्चापार-बैतालपुर
-जमुई-सलेमपुर
-बैकुण्ठपुर-सदर
-उदयपुरा-पथरदेवा
-पचदेवरा डीह-लार
-कुण्डौली-लार
-खोराराम-सदर
-पुरैनी पतलापुर-सलेमपुर
-जमसड़ा-लार
-घूघा गढौना-भागलपुर
-सरौरा-सदर
-बिरवा-गौरी बाजार
-नरायनपुर (सरया)-सदर
-कनकपुरा-तरकुलवा
-मिश्रौली-बनकटा
-नदुआ छापर-बरहज
-परान छपरा-सलेमपुर
-इटहुआ चन्दौली-सलेमपुर
-तेन्दुही-बैतालपुर
-परसौनी-भटनी के भवन को पूर्ण कराया गया।
इसके साथ ही साथ कई भवनों पर अभी कार्य प्रगति पर है।

इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष -2020-2021 में 52 आंगनवाड़ी केन्द्र भवन आवंटित किया गया था, जिसमें से 38 केन्द्रों का निर्माण पूर्ण करते हुए केन्द्रों में संचालन कराया जा रहा है। साथ ही 14 केन्द्रों में निर्माण कार्य अन्तिम रूप में है। इसके साथ ही साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 में 13 भवनों के सापेक्ष 13 भवन छत, खिड़की दरवाज़ा आदि लग कर पूर्ण हैं एवं निर्माण कार्य अन्तिम रूप में है।

Related posts

UP Election 2022 : चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइंस, प्रत्याशियों को मिलीं ये रियायत

Abhishek Kumar Rai

प्रोजेक्ट पूरा होने में देरी से बढ़ रही लागत : रेलवे की 119 परियोजनाओं में विलंब से 64 फीसदी ज्यादा भुगतान करना होगा, पढ़ें रिपोर्ट

Sunil Kumar Rai

ढाई साल में ही उखड़ गई इंटरलॉकिंग : पूर्व प्रधान ने कराया घटिया काम, सीडीओ ने कार्रवाई का दिया आदेश

Swapnil Yadav

भारत विकास परिषद के 60 वर्ष पूरे : देवरिया शाखा ने मनाया स्थापना दिवस, मुख्य अतिथि डॉ राजेश बरनवाल ने बताए 5 मूल मंत्र

Abhishek Kumar Rai

आजादी का अमृत महोत्सव : भाजपा युवा मोर्चा चलाएगी हर घर तिरंगा अभियान, जानें पूरा कार्यक्रम

Abhishek Kumar Rai

लापरवाही : एक साल में नहीं अपडेट हो पाई पुलिस और देवरिया प्रशासन की वेबसाइट, मिल रही अधूरी जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!