खबरेंपूर्वांचल

गोरखपुर : माफिया के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन, मगर गरीबों के आशियाने नहीं उजाड़े जाएंगे : सीएम योगी

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज जनपद गोरखपुर में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव के अवसर पर मतदान के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से प्रदेश सरकार पिछले 5 वर्षों से अविराम लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ बिना भेदभाव के जनता-जनार्दन को प्रदान कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को वासन्तिक नवरात्रि के पावन अवसर पर महाअष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में कल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित किये जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन को बेहतर व्यवस्थाएं करने के आदेश दिए गये हैं।

भाजपा की जीत होगी
सीएम ने कहा कि स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्रों से विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष 27 सीटों में भी अधिकांश पर भाजपा की ही जीत होगी। इस चुनाव के बाद हमें विधान परिषद में भी प्रचण्ड बहुमत हासिल हो जाएगा। 4 दशक बाद ऐसी स्थिति आयेगी, जब सत्ताधारी दल विधान परिषद में भी प्रचण्ड बहुमत हासिल करेगा।

विकास होगा
विधानसभा के साथ ही विधान परिषद में भी प्रचण्ड बहुमत होने से प्रदेश सरकार लोक कल्याण के कार्यक्रमों, महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन, युवाओं को रोजगार, अन्नदाता एवं श्रमिकों के हित में और भी बेहतर काम करने में सक्षम होगी। जनकल्याणकारी कार्यक्रम तथा विकास कार्य भी तेज गति से आगे बढेंगे।

जारी रहेगी कार्रवाई
सीएम योगी ने आगे कहा, “प्रदेश में माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी, लेकिन गरीबों के आशियाने नहीं उजाड़े जाएंगे। प्रदेश में अब पेशेवर माफिया व अपराधी सरकारी, सार्वजनिक, गरीबों व व्यापारियों की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकते हैं। प्रदेश सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही सभी प्रकार के माफियाओं एवं अपराधियों के खिलाफ ‘एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स’ का गठन किया था। एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स वर्तमान में पूरे प्रदेश में अवैध कब्जे को खत्म करने का एक वृहद कार्यक्रम आगे बढ़ा रही है। अब तक पेशेवर माफियाओं से 2500 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।”

तब हो कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि किसी भी गरीब की झोपड़ी तब तक न हटाई जाए, जब तक उसे आवास न उपलब्ध करा दिया जाए। यदि भूमि आरक्षित श्रेणी की नहीं है, तो गरीब को वहीं पट्टा दे दिया जाए। यदि आरक्षित श्रेणी की है, तो उसे अन्यत्र आवास उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर के सुव्यवस्थित पुनर्वास व ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एंटी भू माफिया की कार्रवाई पेशेवर माफिया के लिए है, गरीबों के लिए नहीं है। गरीबों के प्रति संवेदना होनी चाहिए।

Related posts

Hariyali Teej 2022 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीनआर्च सोसाइटी में महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव, मनीषा अग्रवाल बनीं तीज क्वीन

Satyendra Kr Vishwakarma

जरूरी खबर : निराश्रित महिला पेंशन धारक 13 सितंबर तक कराएं आधार वेरिफिकेशन, लापरवाही हुई तो नहीं मिलेगी अगली किस्त, देवरिया में 16 हजार से ज्यादा लंबित

Shweta Sharma

दीपोत्सव पर अयोध्या में जलेंगे 24 लाख दीये : 47 घाटों पर आसमान को जमीन पर उतारेंगे 25000 वॉलेंटियर्स

Sunil Kumar Rai

DEORIA : युवा कल्याण विभाग गांवों को बनाएगा जागरूक, बनी ये रणनीति

Sunil Kumar Rai

UP Election 2022 : 59 विधानसभा सीट के लिए 25 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना, चुनाव आयोग ने लगाए ये प्रतिबंध

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा अचानक पहुंचे जिला जेल, बताई ये वजह

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!