उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी : सीएम योगी ने दिवंगत लाल जी टंडन को ऐसे किया याद, जानें क्यों उन्हें लखनऊ का इनसाइक्लोपीडिया कहा

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बिहार एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व लालजी टण्डन की जयन्ती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्व टण्डन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को फलीभूत करने वाले जनप्रिय नेता थे। आज वह हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन वह आज भी अपने कार्यों, साहित्यिक रचनाओं एवं अन्य विविध लोक हितैषी कार्यों द्वारा हम सबके हृदय में विराजमान हैं।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को स्व लालजी टण्डन के जन्म दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेण्टर में लालजी टण्डन फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या एवं सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

आत्मीय सम्बन्ध था
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व लाल जी टण्डन लखनऊ के चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया और पुस्तकालय थे। उनकी कृति ‘अनकहा लखनऊ’ से लखनऊ को जानने एवं समझने का अवसर प्राप्त होता है। वह जनसाधारण की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सर्वसुलभ रहते थे, समाज के सभी वर्गों से उनका आत्मीय सम्बन्ध था।

कार्रवाई जारी रहेगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में मजबूत कानून-व्यवस्था के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है। प्रदेश में सभी पर्व एवं त्योहार शान्तिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ मनाए जा रहे हैं। राज्य में दंगा, अराजकता एवं अफवाह के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार अपराध एवं अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ आगे बढ़ रही है। अपराधियों, माफियाओं एवं गुण्डों से कानून के दायरे में पूरी दृढ़ता से निपट रही है।

संवाद से हल होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि तनाव और विवाद किसी समस्या के समाधान नहीं हो सकते। संवाद एवं परस्परता समस्या का समाधान होते हैं। समस्याओं का समाधान मिल-बैठकर होना चाहिए। हमें जीवन में सकारात्मक सोच एवं उम्मीद के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इससे हम अनेक लोगों के जीवन में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

राह दिखाने में सफल होगा
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ा रही है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की मजबूती 135 करोड़ भारतवासियों की मजबूती है। आज पूरी दुनिया की नजर देश के नेतृत्व पर है। रूस और यूक्रेन विवाद के समाधान के लिए भारत प्रभावी भूमिका निभा रहा है। पूरी दुनिया को विश्वास है कि भारत अपने विश्व कल्याण, मानवता, सर्वे भवन्तु सुखिनः एवं वसुधैव कुटुम्बकम् के ध्येय से दुनिया को राह दिखाने में अवश्य सफल होगा।

Related posts

Chhath Puja 2022 : जानें छठ पूजा पर प्रशासन की तैयारी, सीडीओ ने सभी अफसरों को दिए निर्देश, लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

अच्छी खबर : 6 महीने में 10 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करेगी योगी सरकार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिखाई देंगे बड़े बदलाव

Harindra Kumar Rai

लापरवाही : इमरजेंसी फ्रीक्वेंसी पर आपत्तिजनक बातें कर रहे थे इंडिगो एयरलाइंस के 7 पायलट, जानें फिर क्या हुआ

Satyendra Kr Vishwakarma

स्वरोजगार योजना : यूपी के युवाओं को उद्यमी बना रही योगी सरकार, तुरंत करें आवेदन

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में लोक अदालत में सुलझाए गए 89031 वाद : 11 करोड़ से अधिक की हुई वसूली

Rajeev Singh

Deoria News : भाजपा देवरिया ने महात्मा गांधी को किया याद, अलका सिंह बोलीं – अंग्रेजी हुकूमत की ता‍बूत में आखिरी कील था भारत छोड़ो आंदोलन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!