Uttar Pradesh : बड़े स्तर पर फेरबदल कर रही उत्तर प्रदेश सरकार ने आज फिर 21 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इसमें गोरखपुर में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिपिन टाडा को अब सहारनपुर की जिम्मेदारी दी गई है। शासनादेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने नवीन तैनाती के पद पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करेंगे और इस संबंध में शासन को सूचना देंगे।
जिन अन्य अफसरों के तबादले हुए हैं उसमें –
– शैलेश कुमार पांडेय को अयोध्या से हटाकर प्रयागराज का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
– अजय कुमार को प्रयागराज से हटाकर लखनऊ में पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है।
– रोहन पी बोत्रे को गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है। पहले वह कासगंज में तैनात थे।
-प्रशांत वर्मा को शासन ने अयोध्या में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी है। इससे पहले वह एसपी कन्नौज के रूप में सेवाएं दे रहे थे
-राजेश कुमार श्रीवास्तव को कन्नौज का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। फिलहाल वह गाजियाबाद में 41वीं पीएसी वाहिनी में नियुक्त थे।
-राम बदन सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के पद से हटाकर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में भेजा गया है।
-सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाकर भेजा गया है।
-मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोबर को गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-अभिषेक यादव को मुजफ्फरनगर से हटाकर मथुरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
-विनीत जायसवाल को अमरोहा से हटाकर मुजफ्फरनगर में नई जिम्मेदारी मिली है।
-दिनेश सिंह को एसपी अमेठी के पद से हटाकर एसपी बिजनौर का पद दिया गया है।
-गौतमबुद्ध नगर पुलिस उपायुक्त इलामारन जी को अमेठी का एसपी नियुक्त किया गया है।
-गोंडा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र को अब मिर्जापुर में नई जिम्मेदारी दी गई है।
-बीबीजीटी मुर्थी को कासगंज का एसपी बनाया गया है।
-वाराणसी पुलिस उपायुक्त आदित्य लांगहे को अमरोहा का एसपी नियुक्त किया गया है।
-मिर्जापुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह को पीएसी वाराणसी भेजा गया है।
-धर्मवीर को बिजनौर से हटा कर पीएसी वाहिनी मेरठ में तैनाती दी गई है।
-संजीव त्यागी को क्षेत्रीय अभिसूचना पुलिस अधीक्षक अयोध्या का पदभार मिला है।
-विजय ढुल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से हटाकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में भेजा गया है।
-राहुल राज को सीबीसीआईडी लखनऊ के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।