खबरेंदेवरिया

सड़क सुरक्षा माह का समापन : देवरिया में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य हुए सम्मानित, किया सराहनीय कार्य

Deoria News : माध्यमिक परिषदीय विद्यालय औरा चौरी बैतालपुर, देवरिया में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह (5 जनवरी 2023-4 फरवरी 2023) का समापन हुआ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया (Indian Red Cross Society Deoria) के आजीवन सदस्य उपेन्द्र कुमार यादव, अनिल कुमार तिवारी और संजय पाठक को “सुरक्षित यातायात व्यवस्था” में प्रशासन का सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी राजस्व नागेंद्र सिंह कुमार और विशिष्ट अतिथि एआरटीओ आशुतोष शुक्ला थे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज संजय मिश्रा, इंचार्ज जिला स्काउट गाइड बेसिक शिक्षा परिषद देवरिया नवनीत चौबे, खंड शिक्षा अधिकारी बैतालपुर ब्लाक, माध्यमिक परिषदीय विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ हेमा त्रिपाठी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया था शुभारंभ
बताते चलें कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS Deoria) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma SP Deoria) ने पिछले महीने 5 जनवरी को एआरटीओ कार्यालय (ARTO Office Deoria) के निकट सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। सड़क सुरक्षा माह 5 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाया गया, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त लोगों से यातायात नियमों का पालन स्वप्रेरणा से करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश में औसतन 15 लोग प्रति घंटे सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं। इनमें से अधिकांश युवा होते हैं। सड़क दुर्घटना में किसी परिजन की असामयिक मृत्यु से परिवार को गहरे दुख से गुजरना पड़ता है। इसलिए परिवार के बड़े-बुजुर्ग सुनिश्चित करें कि घर से युवा जब दोपहिया वाहनों से बाहर निकलें, तो हेलमेट अवश्य लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें। सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं ड्राइविंग करते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि मार्ग में सड़क दुर्घटना में घायल कोई व्यक्ति दिखे, तो उसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर अथवा क्षेत्र के संबंधित किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को दें। इससे उसकी जान बचाई जा सकती है। डीएम जेपी सिंह ने कहा कि तेज गति से वाहन न चलाएं। गलत तरीके से ओवरटेक न करें। हेडलाइट हाई बीम पर नहीं जलाएं। नींद, थकान एवं नशे की दशा में वाहन बिल्कुल न चलाएं।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि भारत में लगभग पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं प्रतिवर्ष होती हैं, जिनमें डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। थोड़ी सावधानी बरतकर एवं ट्रैफिक नियमों का पालन कर इनसे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को कम करने में पुलिस का सहयोग करें और सुरक्षित रहें।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना को कम करने में प्रशासन के साथ जन सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है। यदि लोग स्वप्रेरणा से ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाएं स्वतः कम हों जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई और गुड सेमेरिटन संजय पाठक को सम्मानित भी किया।

Related posts

Mahavir Jayanti 2022 : भगवान महावीर की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, बैंड-बाजे की धुन पर थिरके लोग

Abhishek Kumar Rai

कैबिनेट का फैसला : मेडल विजेताओं को राजपत्रित पदों पर मिलेगी नियुक्ति, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

Sunil Kumar Rai

जिम्मेदारी : दिव्यांगजनों को ऐसे सक्षम बना रही योगी सरकार, सीएम ने आंकड़ों से बताया, जानें

Abhishek Kumar Rai

रिपोर्ट : कोरोना काल में इन शहरों ने पर्यटकों को लुभाया, प्रीमियम और लक्जरी होटल बुकिंग 150 प्रतिशत बढ़ी

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : जल्द शुरू होगा देवरिया-बेलडाड़ मार्ग का काम, एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने दी बड़ी जानकारी

Sunil Kumar Rai

विकास भवन में गायब मिले 21 कर्मी : देवरिया के विकास की रोक रहे राह, जानें सीडीओ ने क्या एक्शन लिया

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!