खबरेंदेवरिया

DEORIA : डीएम ने किसानों से ऑर्गेनिक खेती अपनाने की अपील की, प्रगतिशील कृषकों संग किया संवाद

-ऑर्गेनिक खेती अपनाएं किसान: डीएम

-जिलाधिकारी ने किया कृषि विज्ञान केंद्र, मल्हना में प्रगतिशील किसानों संग संवाद

Deoria News : किसान रसायनिक खाद को छोड़कर ऑर्गेनिक खेती कर फसल उगाएं। ऑर्गेनिक उत्पादों की वैश्विक मांग बहुत अधिक है। इससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। साथ ही रसायनिक खाद के दुष्प्रभाव से पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

ये बातें जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना, बनकटा मिश्र में प्रगतिशील किसानों के साथ संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि किसान मांग आधारित फसलों की खेती करें। फसल विविधीकरण को अपनाएं। सरकार कृषकों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उनका लाभ उठाएं।

प्रोत्साहन देने पर बल दिया

आर्या योजना के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को मशरूम, मधुमक्खी पालन एवं मुर्गी पालन से जुड़े प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। जो युवा किसान इसका प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे कृषि विज्ञान केंद्र में समय-समय पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण सत्र में भाग ले सकते हैं। उन्होंने काला नमक धान की प्रजाति को प्रोत्साहन देने पर बल दिया।

युवा किसानों के लिए नई राह खुल सकती है – एसपी

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने कहा कि प्रगतिशील किसान एग्रीकल्चरल डाइवर्सिफिकेशन से अपनी आय बढ़ा सकते हैं। मत्स्य पालन, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, डेयरी और पॉल्ट्री से जुड़े कार्य के माध्यम से युवा किसानों के लिए नई राह खुल सकती है। युवा किसानों को इससे जुड़े प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

जानकारी किसानों को दी

किसान केंद्र के प्रभारी डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने सीसा परियोजना, सीड हब (दलहन) सहित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी किसानों को दी। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि राजेश कुमार, कृष्णमोहन पाठक, ब्लॉक प्रमुख छट्ठू प्रसाद यादव, राजीव मिश्र, संजय कुशवाहा, अनूप सिंह, अनुज सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान मौजूद थे।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में लीची के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से आगामी 5 जुलाई से प्रारंभ होने वाले वृक्षारोपण जन आंदोलन -2022 के तहत पौधारोपण  करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से जनपद के हरित क्षेत्र में वृद्धि होगी और नागरिकों को  स्वच्छ पर्यावरण के साथ स्वच्छ वायु मिल सकेगी।

Related posts

एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने बच्चों को बांटी निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें : सीएम योगी के कार्यक्रम का हुआ प्रसारण

Swapnil Yadav

Operation AAHT : आरपीएफ ने ऑपरेशन आहट चला कर 183 नाबालिगों को बचाया, 47 मानव तस्कर पकड़े गए, जानें कैसे मिली कामयाबी

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या, पुलिस ने मृतक की पत्नी और साली समेत 4 को गिरफ्तार किया

Sunil Kumar Rai

चकबंदी के लापरवाहों पर चला सीएम योगी का चाबुक : एक दर्जन से अधिक जिम्मेदार सस्पेंड, एफआईआर दर्ज

Rajeev Singh

फसलों के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी : इन उपायों से रोगों को दूर रखें किसान, जानें बीमारी के लक्षण

Satyendra Kr Vishwakarma

B.ed Admission 2022: 15 मई तक बीएड में प्रवेश के लिए करें आवेदन, उसके बाद देना होगा लेट फीस

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!