उत्तर प्रदेशखबरें

UP TET 2021 Exam : कई जिलों में टीईटी परीक्षार्थियों का प्रदर्शन जारी, स्कूल प्रबंधकों पर लगाए ये आरोप

Uttar Pradesh : पूर्व तैयारियों के बावजूद उत्तर प्रदेश में आज आयोजित हो रही यूपीटीईटी परीक्षा (UP TET 2021 Exam) विवादों में है। प्रदेश के कई जनपदों में परीक्षार्थी सेंटर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधकों ने समय से पहले ही गेट बंद कर दिया। इस वजह से उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिला है।

जताया विरोध

जानकारी के मुताबिक प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कौशांबी और गौतमबुद्ध नगर समेत कई अन्य जनपदों में परीक्षार्थी केंद्रों के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। नोएडा में डीपीएस और रामाज्ञा स्कूल प्रबंधकों पर समय से पहले गेट बंद कर एंट्री रोकने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। खराब मौसम के बावजूद वे सभी सेंटर के बाहर अनशन पर हैं। सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इसी तरह कौशांबी के भरवारी के हुबलाल इंटर कॉलेज में भी परीक्षार्थियों को अंदर नहीं घुसने दिया गया।

समय से पहले गेट बंद हुए

मिर्जापुर के बीएलजे स्कूल प्रबंधन पर भी ऐसे आरोप लगे हैं। कानपुर देहात के अकबरपुर इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है। उसके बाद एसडीएम को हालात संभालने के लिए मौके पर भेजा गया है। राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के ब्राइट कैरियर स्कूल में भी प्रबंधकों पर आरोप हैं। परीक्षा देने आया परीक्षार्थियों ने सुबह 9:30 बजे प्रवेश न देने पर जमकर हंगामा किया। उन्नाव के नवाबगंज में स्थित इंटर कॉलेज में भी समय से पहले गेट बंद कर परीक्षार्थियों को अंदर नहीं घुसने देने की शिकायत मिली है।

देरी हुई

दरअसल उत्तर प्रदेश में आज यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा कराई जा रही है। लेकिन खराब मौसम और भारी ठंड की वजह से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असुविधा हो रही है। इस वजह से उन्हें देरी हो रही है। इसके चलते भी तमाम केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया है।

Related posts

Deoria News : डीएम ने केसीसी आवेदनों को लेकर दिया बड़ा आदेश, बैंकों से जताई नाराजगी

Sunil Kumar Rai

Rakesh Jhunjhunwala : शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला का निधन, 5 हजार की पूंजी से 46 हजार करोड़ कमाए, पढ़ें उनका सफरनामा

Sunil Kumar Rai

आत्मनिर्भरता की बात-जिलाधिकारी के साथ : कार्यक्रम में बोले डीएम-छोटे-छोटे प्रयासों से होते हैं बड़े बदलाव

Shweta Sharma

अयोध्या की तर्ज पर नैमिष तीर्थ को संवारेगी योगी सरकार : 88000 ऋषियों की तपोस्थली के विकास पर ये बोले संत

Rajeev Singh

DEORIA BREAKING : पंचायत भवन के निर्माण में लाखों के घोटाले पर डीएम सख्त, मुकदमा दर्ज कर होगी कार्रवाई

Harindra Kumar Rai

दुःखद : जम्मू में ITBP और पुलिस के जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी, 7 शहीद, 8 की हालत नाजुक

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!