उत्तर प्रदेशखबरें

108 महिला चालकों को प्रशिक्षण देगा यूपी परिवहन निगम : पढ़ें पूरी जानकारी

Uttar Pradesh : योगी सरकार ने परिवहन निगम के बेड़े में शामिल पिंक बसों के लिए महिला संविदा चालकों की संख्या में वृद्धि का निर्णय लिया है। इसके दृष्टिगत 2023-24 में 108 महिला अभ्यर्थियों को पिंक बस संचालन के लिए प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कानपुर के द्वारा कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।

बताते चलें कि पूर्व में एक बैच के अन्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिनमें से सफल 17 अभ्यर्थिनी परिवहन निगम के 09 डिपो में 17 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इनका प्रशिक्षण जनवरी 2024 में पूर्ण होगा।

17 माह के प्रशिक्षण में मिलेगा 6 हजार प्रतिमाह स्टाइपेंड
मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला चालकों को लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल-3 एवं कामर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 दोनों कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल-3 कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 200 घंटे (02 माह) की होगी।

इसके बाद कौशल विकास मिशन द्वारा निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल एएसडीसी दिल्ली के माध्यम से एसेसमेंट में उत्तीर्ण अभ्यर्थिनियों का कामर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 कोर्स का 400 घंटे (04 नाह) का प्रशिक्षण होगा। दोनों कोर्स पूर्ण करने के बाद 17 माह का प्रशिक्षण डिपो कार्यशाला में होगा। 17 माह के प्रशिक्षण के दौरान 6000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद मिलेगी संविदा चालक के रूप में तैनाती
यह कोर्स आवासीय है, जिसके लिए संस्थान के प्रांगण में स्थित हास्टल में दोनो कोर्स करने की अवधि में सभी अभ्यर्थिनियों का रहना अनिवार्य है। अभ्यर्थिनियों हेतु संस्थान के हास्टल में निवास, भोजन इत्यादि निःशुल्क होगा। 24 माह के प्रशिक्षण में सफल रहने वाली महिला चालकों को पिंक बस संचालित करने के लिए डिपो में संविदा चालक के रूप में तैनात किया जाएगा। पूर्व में किसी अन्य संस्थान से कोशल विकास मिशन के अर्न्तगत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली अभ्यर्थिनियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

कोर्स में आवेदन के लिए इन मूल प्रपत्रों की होगी आवश्यकता

  1. शैक्षिक योग्यता- न्यूनतम कक्षा आठ पास
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. पासपोर्ट साइज एक फोटो
  5. न्यूनतम लम्बाई 5 फुट 3 इंच
  6. अधिकतम आयु 34 वर्ष

Related posts

Deoria News : डीएम और एसपी ने त्योहारों से पहले की पीस कमेटी की बैठक, ताजियादारों को दीं यह हिदायत

Sunil Kumar Rai

तैयारी : गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के नामावलियों के लिए कैलेंडर जारी, जानें सभी तिथियां

Abhishek Kumar Rai

यूपी : डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 1500 करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, हजारों को मिलेगा रोजगार

Sunil Kumar Rai

डीएम ने लीलापुर आईटीआई का किया निरीक्षण : यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि, दिए ये आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम : देवरिया के सभी विद्यालयों से चुने जाएंगे 3 मेधावी, मिलेगा राज्य स्तरीय मंच और हजारों रुपए का पुरस्कार

Abhishek Kumar Rai

UP Election 2022 : 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 2.28 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान, पढ़ें पहले चरण के चुनाव से जुड़ी हर जानकारी

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!