उत्तर प्रदेशखबरें

UP Election-2022 : सातवें चरण के मतदान के लिए 10 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना, जुलूस निकालने पर रहेगी रोक, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिये गुरुवार से मतदान शुरू होगा। यूपी विधानसभा चुनाव निर्वाचन-2022 के सातवें चरण के मतदान के लिए 10 फरवरी, 2022 (गुरुवार) को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जायेगी। इसके साथ ही सातवें चरण के 9 जिलों आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र की 54 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी।

ये है कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सातवें चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 17 फरवरी, 2022 (गुरुवार) है। नामांकन की जांच 18 फरवरी, 2022 (शुक्रवार) को की जायेगी। 21 फरवरी, 2022 (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। सातवें चरण का मतदान 7 मार्च, 2022 (सोमवार) को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च, 2022 (गुरुवार) को मतगणना होगी।

54 सीटों पर होगा मतदान

सातवें चरण की 54 विधान सभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति एवं 02 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत 05 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार सातवें चरण में कुल 2,05,51,521 (दो करोड़ पांच लाख इक्यावन हजार पांच सौ इक्कीस) मतदाता हैं। इसमें 1,09,01,009 पुरूष मतदाता, 96,49,495 महिला मतदाता तथा 1017 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 10 फरवरी को सातवें चरण की जिन 54 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी, इसमें 343-अतरौलिया

  • 344-गोपालपुर
  • 345-सगड़ी
  • 346-मुबारकपुर
  • 347-आज़मगढ़
  • 348-निज़ामाबाद
  • 349-फूलपुर-पवई
  • 350-दीदारगंज
  • 351-लालगंज (अ0जा0)
  • 352-मेहनगर (अ0जा0)
  • 353-मधुबन
  • 354-घोसी
  • 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (अ0जा0)
  • 356-मऊ
  • 364-बदलापुर
  • 365-शाहगंज
  • 366-जौनपुर
  • 367-मल्हनी
  • 368-मुंगरा बादशाहपुर
  • 369-मछलीशहर (अ0जा0)
  • 370-मड़ियाहू
  • 371-जफराबाद
  • 372-केराकत (अ0जा0)
  • 373-जखनियां (अ0जा0)
  • 374-सैदपुर (अ0जा0)
  • 375-गाजीपुर
  • 376-जंगीपुर
  • 377-जहूराबाद
  • 378-मोहम्मदाबाद
  • 379-जमानिया
  • 380-मुगलसराय
  • 381-सकलडीहा
  • 382-सैयदराजा
  • 383-चकिया (अ0जा0)
  • 384-पिण्ड्रा
  • 385-अजगरा (अ0जा0)
  • 386-शिवपुर
  • 387-रोहनिया
  • 388-वाराणसी उत्तर
  • 389-वाराणसी दक्षिण
  • 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट
  • 391-सेवापुरी
  • 392-भदोही
  • 393-ज्ञानपुर
  • 394-औराई (अ0जा0)
  • 395-छानबे (अ0जा0)
  • 396-मिर्जापुर
  • 397-मझवां
  • 398-चुनार
  • 399-मड़िहान
  • 400-घोरावल
  • 401-रॉबर्ट्सगंज
  • 402-ओबरा (अ0ज0जा0) एवं
  • 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा सीट शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी।

Related posts

उपलब्धि : यूपी के हर नागरिक का हुआ कोविड टीकाकरण, सीएम योगी ने दिया धन्यवाद

Sunil Kumar Rai

Deoria News : प्रदेश तैराकी टीम के फील्ड अफसर बने धीरेंद्र, इस प्रतियोगिता में करेंगे नेतृत्व

Satyendra Kr Vishwakarma

Mulayam Singh Yadav : सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया दुःख, 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की

Sunil Kumar Rai

देवरिया : 20 जून तक निपटेगा वरासत से जुड़ा हर मामला, डीएम ने अफसरों से मांगा प्रमाण पत्र

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : भाजपा ने नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय संसदीय बोर्ड से बाहर किया, इन चेहरों को दिया मौका

Abhishek Kumar Rai

देश-दुनिया की जरूरतों को पूरा करेगा यीडा में बनने वाला प्लास्टिक पार्क : बोर्ड ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!