खबरेंदेवरिया

ड्रोन से छठ घाटों की होगी निगरानी : डीएम और एसपी ने अफसरों संग की बैठक, दिए ये आदेश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने गुरुवार सायंकाल वर्चुअल माध्यम से आगामी छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

सफाई कराई जाएगी
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को छठ पूजा के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ में घाटों एवं तालाबों की सफाई कर श्रद्धालुओं की अपेक्षा के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

सभी प्रबंध रहेंगे
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में बनने वाले छठ पूजा स्थलों के निकट साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। यदि किसी पूजन स्थल अथवा घाट पर फिसलन की स्थिति है तो उसे ठीक करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व पर शाम एवं सुबह के अर्घ्य के समय अंधेरा रहता है, ऐसे में पूजन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी करा कर ली जाए।

गहराई में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी
डीएम ने अधिकारियों को घाटों के निकट बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नदी अथवा तालाब में गहराई स्थल को चिन्हित कर लिया जाए और जहां तक श्रद्धालु के लिए जाना सुरक्षित हो सिर्फ वहीं तक की अनुमति दी जाए।

निगरानी रखी जाएगी
छठ घाट स्थलों की निगरानी ड्रोन तथा सीसीटीवी के माध्यम से की जाए। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने समस्त सीओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले छठ घाट स्थलों का निरीक्षण कर लें तथा भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक रणनीति बना लें। उन्होंने कहा कि बड़े घाट स्थलों के निकट पार्किंग की व्यवस्था अवश्य कर ली जाए।

Related posts

दुःखद : खेत में काम कर रहे चाचा-भतीजे पर गिरा हाई वोल्टेज तार, एक की मौत से मचा कोहराम

Abhishek Kumar Rai

देवरिया नगर पालिका ने कराया आधा दर्जन पोखरों का कायाकल्प : अध्यक्ष अलका सिंह ने विपक्ष को बताया फेल

Harindra Kumar Rai

Deoria News : भारत विकास परिषद की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, पढ़ें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

Sunil Kumar Rai

देवरिया में फैला झोलाछाप डॉक्टरों का जाल : रिपोर्ट में 650 से अधिक का खुलासा, डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

Sunil Kumar Rai

एक्शन में नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा : अफसरों संग की बैठक, दिए ये आदेश

Swapnil Yadav

देवरिया-पकड़ी मार्ग चौड़ीकरण के बजट को इसी महीने मिलेगी मंजूरी : व्यापार बंधु की बैठक में डीएम ने दिलाया भरोसा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!