खबरेंदेवरिया

देवरिया : रुद्रपुर में विपक्षियों पर बरसे जेपी नड्डा, बोले- 5 साल में बदल गया यूपी

Deoria News : भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज देवरिया के रुद्रपुर विधानसभा में पार्टी उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) की उपलब्धियां गिनाईं। सपा-बसपा के शासन में हुए भ्रष्टाचार और अपराध पर दोनों दलों को निशाने पर लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पर भी हमलावर रहे और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) का नाम लेने से नहीं चूके।

भारी भीड़ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “इस साल के बजट में मोदी जी ने युवाओं को 60 लाख नौकरियां एक वर्ष में देने का तय किया है। 25 हजार किमी सड़क एक साल में बनेगी। 20 हजार करोड़ रुपये इस पर खर्च होगा। पीएम आवास योजना के तहत एक वर्ष में 80 लाख नए घर बनेंगे। 3.80 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा।

विकास हुआ है
उन्होंने योगी सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा, “बीते 5 साल में उत्तर प्रदेश में 10 नए विश्वविद्यालय, 78 कॉलेज खुले, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खुले हैं। पहले यूपी में 15 मेडिकल कॉलेज थे, अब 59 मेडिकल कॉलेज हैं। ये किसी प्रदेश में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 2 एम्स भी खुले हैं।”

माफिया मर्दन किया
उन्होंने आगे कहा, “योगी जी ने उत्तर प्रदेश से माफियाराज समाप्त किया। गुंडाराज समाप्त किया और देशद्रोहियों को जेल में डाला। हमने तय किया है कि देवबंद , मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे। हमने तय किया है कि एंटी टेररिस्ट स्क्वाड सेंटर यूपी में जगह-जगह बनेगा। देवबंद, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर, बहराइच में ये सेंटर बनेंगे। इनके बनने से देश के साथ गद्दारी करने वाला कोई नहीं बचेगा।”

एक भी दंगा नहीं हुआ
राष्ट्रीय अधयक्ष ने कहा, “सपा शासन में उत्तर प्रदेश में माफिया-बाहुबली दन-दनाते थे। लेकिन अखिलेश जी ने आंखों में पट्टी बांध रखी थी। योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद माफिया-बाहुबली जेल में बंद हैं। अखिलेश जी के शासन में यूपी में करीब 200 दंगे हुए। पिछले 5 साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है। अखिलेश जी के समय में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ, 93 लोग मारे गए और 5 हजार लोग घर छोड़कर भाग गए थे।”

सपा के सदस्य हैं
पलायन के मुद्दे पर उन्होंने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा, “60 परिवारों ने कैराना से पलायन किया। लेकिन आज सब वापस आकर फिर से बस गए हैं। फर्क साफ है- सोच ईमानदार है, नेता दमदार और काम असरदार है। अभी कुछ दिन पहले अहमदाबाद में हुए बम धमाकों के आरोपी 38 लोगों को सजा ए मौत हुई है। उनमें एक व्यक्ति है मोहम्मद सैफ, उसके पिताजी शादाब अहमद समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं और अखिलेश जी के साथ गले से गला मिलाकर काम करते हैं।“

मनोबल तोड़ने वाला है
वो यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, “अभी 4 दिन पहले अखिलेश ने पुलिस वालों को कहा कि ऐ पुलिस, ऐ पुलिस। ये पुलिस का मनोबल तोड़ रहे हैं और गुंडों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। आपको इनका मनोबल तोड़ना है और उत्तर प्रदेश का मनोबल बढ़ाना है।

आतंकवादी प्लानिंग कर रहे थे
आतंकवाद के मुद्दे पर सपा को घेरते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “पिछले साल दो लोग लखनऊ में आतंकी गतिविधि कर रहे थे। ये स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बम धमाके की योजना बना रहे थे। लेकिन यूपी एसटीएफ ने उन लोगों को पकड़ लिया। उसके बाद अखिलेश जी ने कहा कि मैं इस पर विश्वास नहीं करता हूं। क्या ऐसे लोगों को आप लाना चाहेंगे?”

मानसिकता दिखाता है
प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि यूपी और बिहार के भैय्यों को पंजाब में घुसने मत देना और इस पर प्रियंका जी ताली बजाती हैं। यहां उत्तर प्रदेश में बोलती हैं कि मैं उत्तर प्रदेश की बेटी हूं। ये इनकी सोच और तरीका है।“

Related posts

रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत का मामला : पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटी और बहू सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज किया, बेटे ने लगाए ये आरोप

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : पूर्व प्रत्याशी पिंटू सैंथवार के खिलाफ मुकदमे की जांच करेगा 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, पार्टी ने लगाया ये आरोप

Sunil Kumar Rai

Navratri 2022 : सीएम योगी ने करोड़ों प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं, की ये अपील

Abhishek Kumar Rai

यूपी के बस स्टेशनों पर लगेगा एलईडी डिस्प्ले पैनल : यात्रियों की सुविधा के लिए किए जाएंगे खास इंतजाम, समिति देगी सुझाव

Sunil Kumar Rai

BIG BREAKING : पीएम नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का करेंगे लोकार्पण, सीएम रहेंगे मौजूद

Sunil Kumar Rai

बंदी के बावजूद बढ़ी आय : अनुमान से 5 लाख करोड़ ज्यादा टैक्स हुआ जमा, जानें कैसे

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!