अन्यखबरें

गरीबों का कल्याण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है : पीएम नरेंद्र मोदी

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बार फिर देश की जरूरतमंद जनता को भरोसा दिलाया है कि भारत सरकार (Union Government) उनके साथ है। मुश्किल की हर घड़ी में केंद्र सरकार 135 करोड़ लोगों की बुनियादी जरूरतों का पूरा ध्यान रख रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गरीबों का कल्याण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। कोरोना महामारी के दौर में भी हम इसे लेकर प्रतिबद्ध रहे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि सरकार हर मुसीबत में उनके साथ खड़ी है।”

3 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ
उन्होंने आगे लिखा है, “भारत अपने 80 करोड़ से अधिक लोगों को महामारी के दौरान मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रहा है। इस पर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक ये देश खर्च कर रहा है। मकसद एक ही है- भारत का कोई मेरा भाई-बहन, मेरा कोई भारतवासी भूखा ना रहे।”

योजना शुरू की गई
बताते चलें कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद देश की जनता को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की गई थी। जब पूरा विश्व कोविड महामारी के विकट संकट से जूझ रहा था, तब भारत सरकार भारतीय लोगों की जरूरतों को पूरा कर रही थी।

80 करोड़ लोगों को मिल रहा राशन
पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत देश के करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को हर महीने 5 किलो अनाज (चावल या गेहूं) दिया जा रहा है। जरूरतमंदों की जरूरत को पूरी करने के लिए इस योजना पर केंद्र सरकार ने 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। IMF जैसी वैश्विक संस्था ने भी योजना को सराहा है। साथ ही कहा है कि गरीबी को रोकने और देश में बड़े आर्थिक संकट को टालने में यह योजना बेहद कारगर है।

Related posts

Navratri 2022 : गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी में माता की झांकी ने सबका मन मोहा, जयकारे से भक्तिमय हुआ वातावरण

Satyendra Kr Vishwakarma

कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, राममंदिर में उनके योगदान को ऐसे किया याद

Rajeev Singh

एक्सीडेंट में हर घंटे 15 लोगों की मौत : जागरूकता के लिए शुरू हुआ अभियान, डीएम और एसपी ने की अपील

Abhishek Kumar Rai

राज्य सरकार अपना बिजनेस शुरू करने का दे रही अवसर : इन स्कीम में करें आवेदन, जानें नियम और शर्तें

Sunil Kumar Rai

ग्राम अदालत में एक महीने में निपटाए गए 4000 चकबंदी के लंबित मामले : सितंबर से यूपी में शुरू हुआ महाअभियान

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS: देवरिया में सौतेले भाई ने दो सगे भाइयों की गला रेतकर हत्या की, जानें वजह

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!