New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बार फिर देश की जरूरतमंद जनता को भरोसा दिलाया है कि भारत सरकार (Union Government) उनके साथ है। मुश्किल की हर घड़ी में केंद्र सरकार 135 करोड़ लोगों की बुनियादी जरूरतों का पूरा ध्यान रख रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गरीबों का कल्याण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। कोरोना महामारी के दौर में भी हम इसे लेकर प्रतिबद्ध रहे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि सरकार हर मुसीबत में उनके साथ खड़ी है।”
3 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ
उन्होंने आगे लिखा है, “भारत अपने 80 करोड़ से अधिक लोगों को महामारी के दौरान मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रहा है। इस पर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक ये देश खर्च कर रहा है। मकसद एक ही है- भारत का कोई मेरा भाई-बहन, मेरा कोई भारतवासी भूखा ना रहे।”
योजना शुरू की गई
बताते चलें कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद देश की जनता को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की गई थी। जब पूरा विश्व कोविड महामारी के विकट संकट से जूझ रहा था, तब भारत सरकार भारतीय लोगों की जरूरतों को पूरा कर रही थी।
80 करोड़ लोगों को मिल रहा राशन
पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत देश के करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को हर महीने 5 किलो अनाज (चावल या गेहूं) दिया जा रहा है। जरूरतमंदों की जरूरत को पूरी करने के लिए इस योजना पर केंद्र सरकार ने 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। IMF जैसी वैश्विक संस्था ने भी योजना को सराहा है। साथ ही कहा है कि गरीबी को रोकने और देश में बड़े आर्थिक संकट को टालने में यह योजना बेहद कारगर है।