खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया में उत्पात मचाने वालों का पुलिस ने जारी किया फोटो एलबम, 18 गिरफ्तार

Deoria News : सेना में भर्ती के लिए भारत सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध कर रहे युवाओं की आड़ में उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई के लिए देवरिया पुलिस योजना बना रही है। पुलिस ने शहर और बरहज में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी के मामले में विभिन्न माध्यमों से जुटाए उपद्रवियों का फोटो एल्बम जारी किया है। साथ ही पुलिस ने लोगों से उपद्रवियों की पहचान साझा करने का अनुरोध किया है।

दरअसल भारत सरकार की योजना के खिलाफ देवरिया में 17 जून से 19 जून तक उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। रेलवे स्टेशन पर खूब तोड़फोड़ की। रेलवे ट्रैक को बाधित किया। इस वजह से घंटो रेलवे ट्रैक प्रभावित रहा  पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाना पड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मियों से उपद्रवियों की धक्का-मुक्की भी हुई। साथ ही शहर के सिविल लाइन रोड पर सुभाष चौक के पास भी भारी संख्या में अराजक तत्वों ने उत्पात मचाया।

पुलिसकर्मियों पर किया हमला

अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित युवकों ने बरहज में जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस पर उत्पातियों ने धावा बोल दिया। वे ईंट-पत्थर चलाने लगे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उपद्रवियों के बीच घिरी पुलिस बचाव के लिए चिल्लाती रही। लेकिन कोई आगे नहीं आया। बवाल में एसओ जयशंकर मिश्र, एसआई अमरनाथ सोनकर, विपिन कुमार यादव, दीपक कुमार, सोनित शर्मा, दीपनारायन यादव, अजीत कुमार, अखिलेश यादव, महिला आरक्षी कशिश सोनकर, खुशबू अग्रहरि, प्रिया मौर्या, अलका तिवारी घायल हो गए। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।

18 आरोपी गिरफ्तार हुए

इसके बाद पुलिस ने सख्ती शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, व्हाट्सएप ग्रुप आदि के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सोमवार को मामले में पुलिस ने नामजद 18 आरोपियों को जेल भेजा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और व्हाट्सएप ग्रुप से अधिकतर की पहचान कर चुकी है। उनकी धरपकड़ की जा रही है।

इनको भेजा गया जेल

थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद आरोपियों में से बैरियां तिवारी के अजय कुमार, बनकटिया बरछौली के राजन यादव, परसियां तिवारी निवासी विपिन गोंड, शिवम तिवारी, दीपक यादव, जयनगर के सुजीत गुप्त, पिपरा भुल्ली के आकाश मिश्र, कपरवार के भीम कुमार मौर्य, लवरछी के नागेंद्र यादव, बढ़ौना हरदो के विकास कुमार, नयानगर के अरविंद साहनी, पचौहां निवासी लालसाहब यादव, मेहियवां के हिमांशु यादव, बलिराम यादव, सोनाड़ी के अजय यादव, बेलडॉड़ के पंकज कन्नौजिया, मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन निवासी आशीष मल्ल, नौका टोला के अविनाश को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

कार्रवाई जारी रहेगी

सीओ विनय यादव ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्डिंग और अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाई गई है। हालांकि युवाओं का भविष्य भी बर्बाद न हो और वह सही रास्ते पर आ जाएं, इसी लक्ष्य के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति दंगाइयों की पहचान कर इसकी जानकारी पुलिस को दे सकता है। उसका नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विरोध की आड़ में उत्पात मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

5 साल में 5000 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा यूपी परिवहन निगम : मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया पूरा प्लान

Rajeev Singh

DEORIA NEWS : संविदा मनरेगा कर्मियों ने दिया ब्लॉक पर धरना, मांगें पूरी नहीं हुईं तो करेंगे बड़ा आंदोलन

Abhishek Kumar Rai

ई-लॉटरी से चुने गए इस स्कीम के लाभार्थी : डीएम जेपी सिंह और सीडीओ रहे मौजूद

Abhishek Kumar Rai

UP Election-2022 : सातवें चरण के मतदान के लिए 10 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना, जुलूस निकालने पर रहेगी रोक, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

Abhishek Kumar Rai

NEWS IMPACT : युवक की मौत के मामले में गौरी बाजार पुलिस ने चौथे दिन दर्ज की FIR, ऐसे शक के घेरे में आए आरोपी

Satyendra Kr Vishwakarma

12 प्रमुख विभागों के समन्वय से धरातल पर उतरेगी सेफ सिटी परियोजना : सीएम ने तय को डेडलाइन, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!