खबरेंनोएडा-एनसीआर

नोएडा : एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र बने ‘‘थिनक्यूबेटर 2022’’ के विजेता, 32 टीमों ने लिया हिस्सा

Noida News : एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा (Amity University School, Noida) के कक्षा दसवीं के चार छात्रों वंशिका अग्रवाल, लक्षित सेठ, अद्वितेय राजवंश और सानवी बंसल की टीम ने एमिटी विश्वविद्यालय के इनबुश एरा वर्ल्ड समिट में आयोजित ‘‘थिंनक्यूबेटर – द इंटरनेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता’’ में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डॉ अमिता चौहान और प्रधानाचार्या रेनू सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रेरित करते हैं

डॉ अमिता चौहान ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “एमिटी के छात्रों ने ‘‘थिंनक्यूबेटर – द इंटरनेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता’’ में प्रथम स्थान हासिल करके हमें गौरवांवित किया है। हम युवाओं में नवाचार और अनुभवात्मक सीखने के ज्ञान को बढ़ाने और उद्यमशीलता कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित करते है। छात्रों की असाधारण प्रतिभा को विकसित करने के लिए एमिटी में हम सदैव प्रयास करते हैं।”

 प्रमाण है

प्रधानाचार्या रेनू सिंह ने कहा, “21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए उद्यमिता शिक्षा एक महत्वपूर्ण उपकरण है। एमिटी में हम संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार चौहान और चेयरपर्सन डॉ अमिता चौहान के मार्गदर्शन में छात्रों में वैज्ञानिक और उद्यमिता के गुण विकसित करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। जिससे अपने क्षितिज को व्यापक बनाकर, छात्र सफल उद्यमी बनें। हमारे छात्रों का विजयी होना हमारी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का प्रमाण है।”

32 टीमें चुनी गईं

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के छात्रों की टीम ‘‘इनविक्टम नेगोशियम’’ प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के प्रतियोगियों की टीम थी, जिन्होने ‘‘फिनटीन’’ नामक ऐप बनाया। यह व्यवसाय में वित्तीय और तकनीकी क्षेत्र पर केन्द्रित है। यह ऐप 10 से 18 साल के बच्चों को भारत में स्वतंत्र रूप से भुगतान करने में सक्षम बनाएगा। यह पैसे खर्च करते समय बरतने वाली सावधानी को भी विकसित करेगा। इस ‘‘थिंनक्यूबेटर – द इंटरनेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता’’ में प्रारंभिक दौर में विश्व भर की 32 टीमों में से 12 टीमों को शार्टलिस्ट किया गया।

टॉप 5 में बनाई जगह

सेमीफाइनल में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम टॉप 5 टीमों में में चुनी गई। अन्य प्रतिभागियों में अन्य स्कूलों के छात्र, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र शामिल थे। निर्णायक मंडल में हावर्ड बिजनेस स्कूल, एमआईटी, एनवाईयू और ऑक्सफोर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर सहित विभिन्न उद्योगों के उपाध्यक्ष, सीएमओ और उद्योगपति शामिल थे।

मार्गदर्शन मिलेगा

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के युवा उद्यमियों की यह उत्साही टीम इस आईडिया को आगे ले जाकर इस व्यवहारिक बनाने की योजना बना रही है। टीम को एमिटी इनोवेशन इंक्यूबेटर की एक पहल सीओहचओआरटी 1.0 में सीधे प्रवेश पाने का मौका भी मिला है, जहां वे स्टार्ट-अप की अपनी समझ विकसित करने और अपने आईडिया को विकसित करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करेगें।

Related posts

DEORIA BREAKING : डीएम ने पंचायत सचिव पर कार्रवाई का दिया आदेश, निरीक्षण में मिलीं तमाम खामियां

Sunil Kumar Rai

देवरिया : बसपा ने खड्डा, फाजिलनगर और रुद्रपुर सहित 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, देखें किसे मिला मौका

Sunil Kumar Rai

UP@$1Trillion economy : 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनेगा यूपी, राज्य के किसान बनेंगे आधार, जानें योगी सरकार का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

‘शिक्षा चौपाल’ से विद्यालयों को निपुण बनाने की तैयारी में योगी सरकार : हर महीने 3 गांवों में होगा ये खास आयोजन

Sunil Kumar Rai

मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान से भाजपा जीतेगी अगला आम चुनाव : मंत्री विजय लक्ष्मी ने ऐसे बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह

Rajeev Singh

Deoria news : प्रदेशीय महिला खेल प्रतियोगिता के लिए होगा ट्रायल, जानें सभी तिथियां

Shweta Sharma
error: Content is protected !!