खबरेंदेवरिया

UP Election-2022 : देवरिया में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया, पथरदेवा और रुद्रपुर में सबसे ज्यादा प्रत्याशी अखाड़े में

Deoria News : देवरिया में आगामी 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के लिए बुधवार, 16 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। कल कुल 3 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। अब जनपद की सभी 7 विधानसभा सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला जनता को करना है।

नाम वापसी के अंतिम दिन 16 फरवरी को 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। इसमें पथरदेवा विधानसभा से निर्दल उम्मीदवार दरक्शा अली, सलेमपुर विधान सभा से रामदाहिन और भाटपार रानी सीट से नूर नेशा ने अपना पर्चा वापस लिया। इसके बाद जनपद के विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार हुई।

80 उम्मीदवार रण में हैं

जानकारी के मुताबिक पथरदेवा और रुद्रपुर विधानसभा में 14-14 उम्मीदवार मैदान में है। जबकि देवरिया सदर और बरहज विधानसभा सीट पर 12-12 प्रत्याशी अखाड़े में हैं। रामपुर कारखाना सीट पर 11 और भाटपार रानी में 10 प्रत्याशी दम दिखा रहे हैं। सबसे कम उम्मीदवार सलेमपुर विधानसभा सीट पर हैं। यहां 7 प्रत्याशी अखाड़े में हैं।

कमल मिला

चुनाव आयोग ने भाजपा को कमल, सपा को साइकिल, कांग्रेस को हाथ का पंजा, बसपा को हाथी, सीपीआई को बाल और हसिया,  आम आदमी पार्टी को झाड़ू और सुभासपा को छड़ी चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। यह सभी दलों के परंपरागत चुनाव चिन्ह हैं।

ये चिन्ह मिले

साथ ही अन्य उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग ने टाइप मशीन, पेन स्टैंड, ऑटो रिक्शा, गैस सिलेंडर, एयर कंडीशनर, फूलगोभी, बांसुरी, अलमारी, गुब्बारा, बल्ला, तीर, केतली, ट्रक, तीन सितारा झंडा, हेलीकॉप्टर, प्रेशर कुकर, बाल्टी, हथौड़ा और बेबी वॉकर चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।

कृषि मंत्री मैदान में

देवरिया में 7 विधानसभा में से 2 सीटों पर कड़ा मुकाबला है। यूपी के कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) के विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा (Pathardeva Assembly) में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। यहां से उनके प्रतिद्वंदी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी समाजवादी पार्टी से जबकि बसपा से परवेज आलम दम ठोक रहे हैं।

सदर सीट पर होगा मुकाबला

इसी तरह देवरिया सदर विधानसभा सीट पर भी दलों की अग्नि परीक्षा है। यहां से भाजपा के शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) चुनावी अखाड़े में हैं। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मीडिया सलाहकार हैं। समाजवादी पार्टी ने उनके मुकाबले में भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के पुत्र पिंटू सैंथवार को चुनावी अखाड़े में उतारा है। इस सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है।

Related posts

बर्थ सर्टिफिकेट से लिंक होगा आधार : 10 साल से अधिक हुआ बने तो आज ही कराएं अपडेट, डीएम ने बैठक में दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

शिवकुमार राजभर अध्यक्ष और माधुरी डीसीएफ की निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित : भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस : जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, जानें क्या कहा

Sunil Kumar Rai

महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रहे पीएम मोदी और सीएम योगी : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

Swapnil Yadav

अवसर : सरकार की इस योजना से बेरोजगार शुरू करें अपना कारोबार, जानें किस व्यवसाय के लिए कितनी राशि मिलेगी

Sunil Kumar Rai

हरिकेवल प्रसाद की 11वीं पुण्यतिथि : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सांसद-विधायक ने ऐसे दी जननेता को श्रद्धांजलि

Rajeev Singh
error: Content is protected !!