खबरेंपूर्वांचल

यूपी : ‘सरकार बनने पर अफसरों को चुकाना होगा हिसाब, 6 महीने नहीं होगा ट्रांसफर,’ बोले सपा नेता, देखें Viral Video

Uttar Pradesh : मऊ सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा है कि सपा सरकार बनने पर अफसरों के 6 महीने तक तबादले नहीं होंगे। उनका हिसाब किया जाएगा।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मऊ पुलिस ने सपा उम्मीदवार के खिलाफ मॉडल कोड आफ कंडक्ट के उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। लेकिन सपा उम्मीदवार के इस बयान से प्रदेश की अफसरशाही में खलबली मची हुई है। क्योंकि यूपी में जारी विधानसभा चुनाव-2022 में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। समाजवादी पार्टी भी सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है।

हिसाब चुकाना होगा

3 मार्च को अपनी एक रैली के दौरान मऊ सदर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्बास अंसारी ने कहा, “मैंने पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को कह दिया है। उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनने के बाद अफसरों का ट्रांसफर और पोस्टिंग 6 महीने तक नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारियों को अपना हिसाब-किताब चुकाना होगा। उसके बाद ही उनके ट्रांसफर सर्टिफिकेट पर मुहर लगेगी।”

मामला दर्ज हुआ

मऊ पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। मऊ के एसपी सुशील घूले ने बताया, “वायरल वीडियो के आधार पर हमने मऊ सदर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्बास अंसारी के खिलाफ मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसकी एक रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी गई है, ताकि वह इस पर उचित कार्रवाई करें।”

आखिरी चरण का चुनाव बाकी

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के समर्थक अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। राज्य में 6 चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। आखिरी और सातवें चरण में 7 मार्च को वोटिंग होगी।

Related posts

ढाई साल में ही उखड़ गई इंटरलॉकिंग : पूर्व प्रधान ने कराया घटिया काम, सीडीओ ने कार्रवाई का दिया आदेश

Swapnil Yadav

Teachers Day 2022 : सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाजार में छात्रों ने शिक्षकों को दिया धन्यवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Abhishek Kumar Rai

सीएम योगी ने डीएम-एसपी संग की समीक्षा : दुर्गापूजा और अन्य त्योहारों के लिए दिए आदेश, पंडाल लगाने में रखना होगा ध्यान

Abhishek Kumar Rai

भर्ती प्रक्रिया में आ रहीं बाधाओं को दूर कर रही योगी सरकार : कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश

Shweta Sharma

मार्च तक तैयार होगा गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन : प्रयागराज को जोड़ने वाले हाईवे होंगे 6 लेन, सीएम योगी ने दिए ये आदेश

Rajeev Singh

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की, महुआडीह और बरियारपुर थाना के संबंध में दिए यह आदेश

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!