खबरेंदेवरिया

लीलापुर आईटीआई की डेडलाइन खत्म और काम अधूरा : नाराज डीएम ने लगाई फटकार, ईंटों की होगी जांच

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS Jitendra Pratap Singh) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (IPS Sankalp Sharma) ने गुरुवार को अपराह्न बैतालपुर ब्लॉक स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लीलापुर में निर्माणाधीन आईटीआई लैब एवं फिटर लैब का निरीक्षण किया। परियोजना का निर्माण 2.46 करोड़ रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल (UPPCL) करा रही है।

परियोजना का निर्माण जनवरी 2021 में प्रारंभ हुआ था और इसे जनवरी 2023 में पूर्ण करना था। किंतु, अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ईंटों से शटरिंग और खराब वर्कमैनशिप पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्माण में प्रयुक्त ईंट को लैब जांच के लिए भेजने का आदेश दिया। इस दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया के प्रधानाचार्य शोभनाथ, यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता सतीश चंद्र श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

डीएम ने किया नवोदय विद्यालय का निरीक्षण
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गुरुवार को मेहड़ा पुरवा स्थित नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यहां हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात भी की और विद्यालय में मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मेस का भी निरीक्षण किया। प्रिंसिपल निरुपमा सिंह ने डीएम को बताया कि विद्यालय में कुल 346 बच्चों का नामांकन है और सुरक्षा के समस्त मानकों का पालन किया जाता है। इस दौरान वार्डन ओम नारायण शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

डीएम ने समिति गठित की
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों / प्रमुख मेलों / प्रदर्शनी में आईईसी कार्यक्रम के अन्तर्गत ईट राइट स्टॉल लगवाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इसमें जिलाधिकारी को अध्यक्ष तथा सहायक आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मण्डल गोरखपुर सदस्य, सहायक आयुक्त (खाद्य) – II , अधिशासी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि गठित समिति जनपद में आईईसी कार्यक्रमों के अन्तर्गत ईट राइट मेला आयोजन के लिए ऐसे स्थानों का चयन करेगीं, जहां आम जनमानस की भीड जुटती हो हो तथा ईट राइट मेले का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करेगी। ईट राइट मेले के सफल आयोजन के लिए जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), देवरिया नोडल अधिकारी होंगे।

Related posts

Agnipath Protest : रेलवे ने 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की, पता करने के बाद सफर पर निकलें, देखें लिस्ट

Sunil Kumar Rai

विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने महिला मंगल दलों को वितरित की प्रोत्साहन सामग्री : खेल को बढ़ावा देने को बढ़ाया उत्साह

Sunil Kumar Rai

8731 करोड़ की 2029 परियोजनाएं : बदल जाएगी यूपी के नगरों की तस्वीर, सीएम योगी ने दिलाया ये भरोसा

Abhishek Kumar Rai

क्लास में इंसुलिन और ग्लूकोमीटर लेकर जा सकेंगे छात्र : योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, इस वजह से लिया फैसला

Sunil Kumar Rai

रिश्तों का कत्ल : देवरिया में छोटी बहन ने बड़ी बहन की चाकू से गोदकर हत्या की, जानें वजह

Sunil Kumar Rai

दुःखद : मशहूर संगीतकार प्रफुल्ल कर का 83 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक, पढ़ें उनका पूरा करियर

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!