खबरेंदेवरिया

कांग्रेस की नीतिगत असफलता देश के विभाजन के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार : सांसद रविन्द्र कुशवाहा

Deoria News : “देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 14 अगस्त भारतीय इतिहास का वो काला दिवस था, जिस दिन पण्डित नेहरू और कांग्रेस ने देश का विभाजन स्वीकार किया। भारत के इतिहास की यह एक ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जिस दिन भारत के भूगोल, समाज, संस्कृति सभी का बंटवारा हो गया था।”

ये बातें सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने निज आवास समता निवास पर संवादाताओं से बातचीत करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन की नफरत और हिंसा ने लाखों लोगों को अपने घर से विस्थापित किया और लाखों की संख्या में जानें चली गई। अखंड भारत के आजादी के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख को आंसुओ से लिखकर कांग्रेस ने रक्तरंजित कर दिया और देश का विभाजन हो गया।

सांसद ने कहा कि भारत के विभाजन की पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता है। यह दिन भारत के लोगों के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है। हर भारतीय को इस दिन याद रखना चाहिए। क्योंकि हमारी लाखों बहनें और भाई विस्थापित हो गए थे और बेवजह नफरत के कारण अपनी जान गंवा दी थी। उन्हें विभाजन के दौरान यातना पूर्ण व्यवहार और हिंसा का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने संवादाताओं से कहा कि विभाजन का दर्द और उस दौरान हुई हिंसा देश की स्मृति में आज भी गहराई से अंकित है। 30 दिसम्बर 1906 को जन्मी घोर साम्प्रदायिक संगठन मुस्लिम लीग ने अपने जन्म से ही पृथकतावादी नीति को अपनाया तथा भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं का विरोध किया। जिसने 1939 में देश में व्यापक दंगे करवाए।

लाहौर में 1940 में मुस्लिम लीग का सम्मेलन हुआ जिसमें उन्होंने दो राष्ट्र के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया। मुस्लिम लीग ने साफ तौर पर यह घोषणा कर दी कि वे साथ-साथ रहने की अपेक्षा अलग देश चाहते हैं। मुस्लिम लीग द्वारा डायरेक्ट एक्शन डे के तहत देश में दंगे और उन्माद फैलाया गया और देश में हत्या, लूट, आगजनी व दुराचार का दौर शुरू हो गया।

सांसद ने कहा कि जिन्ना अथवा मुस्लिम लीग को पाकिस्तान का निर्माता कहना बहुत उचित नहीं है। इसमें कांग्रेस की नीतिगत असफलता भी पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। जिन्ना ने स्वयं यह स्वीकार किया है कि उनको इस बात की कल्पना तक नहीं थी कि वे जीते-जी पाकिस्तान का अस्तित्व देख सकेंगे।

उन्होंने कहा कि हमें विभाजन की विभीषिका को सदैव स्मृति में रखना है, जिससे विभाजन और इसके कारण हुई परिस्थितियां जैसे तुष्टिकरण की राजनीति,विभाजनकारी ताकतों के विचारों को हावी होने देना और लोगों को नुकसान पहुंचाने वाली सोच के साथ खड़ा होना, जैसी स्थितियां फिर कभी नहीं होनी चाहिए। देशवासियों को विभाजन को एक सबक के रूप में लेना चाहिए ताकि भारत ‘अतीत की गलतियों’ को न दोहराए और देश तुष्टीकरण का रास्ता न अपनाए, खासकर जब हमारे पड़ोस में अस्थिरता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई हो ।

सांसद ने कहा, भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को देश के विभाजन के दौरान लाखों भाई-बहनों द्वारा झेली गई यातना और वेदना को याद दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में के रूप में मनाया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर 14 अगस्त को जनपद के सभी मंडलो में देश की विभाजन में विस्थापित तथा शहीद हुए देशवासियों की स्मृति में मौन जुलूस निकालेगी तथा जिले स्तर पर एक बड़ी संगोष्ठी आयोजित कर देश के विभाजन में हुई क्रूरता, अमानवीयता, नृशंस्ता और देश के विभाजन के कारणों पर चर्चा करेगी। पार्टी जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन करके देश के विभाजन की त्रासदी को चित्रों, अभिलेखों तथा चलचित्रों के माध्यम से नागरिकों के बीच प्रदर्शित करेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी, जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स, अमित सिंह बबलू, अशोक कुशवाहा, सत्यप्रकाश सिंह, राहुल सिंह, अशोक प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Related posts

DEORIA : विकास भवन से स्टेडियम तक निकली भव्य तिरंगा यात्रा, जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने लिया हिस्सा

Harindra Kumar Rai

यूपी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स को 180 करोड़ रुपये बोनस देगी योगी सरकार, जानें वजह

Abhishek Kumar Rai

यूपी : श्रीराम मन्दिर में लगेंगे भरतपुर के इस इलाके के नक्काशीदार पत्थर, 4 आईआईटी और 5 संस्थानों ने तैयार किया डिजाइन

Sunil Kumar Rai

गीडा में 253 भूखंडों के आवंटन के लिए शीघ्र शुरू होगा आवेदन : निवेशकों को मिलेंगे मनचाहे साइज के प्लॉट

Sunil Kumar Rai

Gorakhpur Siliguri Expressway को लेकर लगने लगे कयास : प्रभावित हजारों गांवों के किसानों की बढ़ी चिंता, जानें वजह

Sunil Kumar Rai

छुट्टा पशुओं की समस्या हो तो इन नंबरों पर करें शिकायत : पीएमयू करेगी निस्तारण

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!