उत्तर प्रदेशखबरें

गन्ना मूल्य न बढ़ाने पर रालोद की तीखी प्रतिक्रिया : कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने योगी सरकार को घेरा

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में योगी (Yogi Adityanath) सरकार के गन्ने के दामों में बढोत्तरी न करने के फैसले पर राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal-RLD) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यूपी में गन्ना किसान लम्बे समय से गन्ने की फसल का दाम बढाने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनकी आशा पर पानी फेरने का काम किया है। जिससे किसानों में गुस्सा और आक्रोश है।

सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल गन्ने के दाम में बढोत्तरी कराने को लेकर विगत 2 माह से किसान संदेश अभियान के माध्यम से गन्ना किसानों की समस्याओं के लिए लाखों की संख्या में संदेश पत्र भेज चुकी है, लेकिन किसान विरोधी सरकार अपनी हठधर्मिता को नहीं छोड़ी तथा किसानों को निराशा और मायूसी ही हाथ लगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने गन्ने के रेट नहीं बढाएं हैं। इसके बाद से ही किसानों में रोष बढ़ गया है।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों के दुख को बयां करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है। गन्ने की घटतौली की जा रही है। इसे सहन नहीं किया जायेगा। मिलों को किसानों को बीमा की व्यवस्था करानी चाहिए, मिल में खेत से गन्ना लाते समय दुर्घटना होने पर इसका लाभ मिले। किसानों को छूट पर सोलर पैनल उपलब्ध कराया जाए। छुट्टा पशुओं से परेशानी हो रही है, इसका समाधान कराया जाए तथा किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जानी चाहिए।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा पेराई सत्र में गन्ने के मूल्य निर्धारण में अभूतपूर्व देरी के बाद फिर किसानों को झटका दिया है योगी सरकार ने। किसानों की बढ़ी हुई लागत और दूसरे राज्यों में वृद्धि के बावजूद सुगर केन सैप पिछले वर्ष के स्तर पर रखा गया।

Related posts

सीएम योगी का आदेश : तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा हो सभी एक्सप्रेसवे का काम

Pushpanjali Srivastava

पहल : देवरिया के प्रतिभावान बच्चों को उचित प्लेटफॉर्म दिलाएंगे विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, बना ये प्लान

Abhishek Kumar Rai

BIG ACTION : भारत सरकार ने 7 भारतीय और एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ब्लॉक किया, आपत्तिजनक कंटेट को मिले 114 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Abhishek Kumar Rai

शिक्षा पर 83 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार : यूपी के एजुकेशन सिस्टम को देश में नंबर वन बनाने का लक्ष्य, जानें अब तक क्या हुआ हासिल

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया पुलिस के हत्थे चढ़े 7 तस्कर : भारी मात्रा में शराब और नकदी बरामद, बिहार तक फैला है नेटवर्क

Abhishek Kumar Rai

देवरिया हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन : एसडीएम, 2 तहसीलदार और 3 लेखपाल सहित 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, होगी विभागीय कार्रवाई

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!