खबरेंनोएडा-एनसीआर

IMS में PDP का आयोजन : शिक्षक-शिक्षण से जुड़े हर पहलू पर हुई मंथन, नैक के मानकों पर खरा उतरने की तैयारी

Noida News : इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Institute of Management Studies -IMS Noida) नोएडा में प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम (PDP) का आयोजन हुआ।

शनिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित पीडीपी में बतौर वक्ता डॉ. रुचि त्रिपाठी, डॉ. जितिन गंभीर, डॉ. कमल उपाध्याय एवं प्रो. मोनिका दीक्षित वाजपेयी ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी फैकल्टी के साथ नैक के अनुरूप कार्य पद्धति, समय प्रबंधन, मीडिया, एवं संस्थान में उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारी पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की डीन मेजर नुपुर गुप्ता ने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य, संस्थान के सभी फैकल्टी में समय प्रबंधन के साथ-साथ उनकी संस्थागत जिम्मेदारी को कुशलता पूर्वक पूरा करने की विधि से अवगत कराना है।

उन्होंने कहा कि आप अपने सकारात्मक पक्ष को पहचानें। साथ उस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित हो। प्रतिदिन कुछ नया और रचनात्मक सीखने की कोशिश करें। जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन लें साथ ही संगठित होकर टीम निर्माण की दिशा में काम करें।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. रुचि त्रिपाठी ने नैक मानदंड को साझा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के शैक्षणिक गुणवत्ता, शैक्षिक प्रक्रियाओं में संस्था का प्रदर्शन, पाठ्यक्रम चयन, शिक्षण मूल्यांकन एवं अनुसंधान के आधार पर आंकी जाती है।

डॉ. जितिन गंभीर ने समय प्रबंधन पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि समय ही सबसे अधिक मूल्यवान धन है। उन्होंने तनाव मुक्त संतुलित जीवन के माध्यम से स्व प्रबंधन की चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान में कर्मचारी की उत्तरदायित्व पर चर्चा करते हुए प्रो. मोनिका दीक्षित वाजपेयी ने कहा कि एक शिक्षक की उत्तरदायित्व जिम्मेदारी पूर्ण है। आप एक शिक्षक के साथ-साथ संरक्षक एवं मार्गदर्शक के तौर पर भी छात्रों के जीवन में अपना योगदान देते हैं।

डॉ. कमल उपाध्याय ने मीडिया की कार्यप्रणाली, रिपोर्ट राइटिंग एवं खबरों की अहमियत की चर्चा की। यह कार्यक्रम डॉ. अभिषेक शर्मा के सफल नेतृत्व में आयोजित हुआ।

Related posts

इंसेफेलाइटिस की चपेट में बचे 5 फीसदी बच्चों को भी बचाना है : मुख्यमंत्री

Sunil Kumar Rai

विविध कार्यक्रमों के जरिए लौह पुरूष को दी गई श्रद्धांजलि : जिलाधिकारी ने राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका को बताया अतुलनीय

Rajeev Singh

गौतमबुद्ध नगर में 10 फरवरी को लगेगा मेगा रोजगार मेला : 40 कंपनियां हजारों को देंगी नौकरी

Satyendra Kr Vishwakarma

सात समुंदर पार से भारत खींच लाई ब्रांड यूपी की धमक : रोमानिया समेत कई अन्य देशों के उद्यमी पहुंचे इंटरनेशनल ट्रेड शो

Satyendra Kr Vishwakarma

सेफ सिटी प्रोजेक्ट के पहले चरण में 20 धार्मिक स्थलों में बनेंगे पिंक बूथ : 550 थानों की महिला बीट आरक्षियों को दी जाएगी पिंक स्कूटी

Sunil Kumar Rai

BREAKING : यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को मौका देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने की घोषणा और बताई वजह

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!