खबरेंनोएडा-एनसीआर

AOA Election : गार्डन ग्लोरी सोसाइटी में 9 पदों के लिए हुआ चुनाव, आशीष सिन्हा को सबसे ज्यादा 195 वोट मिले, पढ़ें सभी विजेताओं के नाम

Noida News : नोएडा के सेक्टर – 46 में स्थित गार्डन ग्लोरी सोसाइटी में रविवार, 7 अगस्त को अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए। देर शाम को रिजल्ट जारी किया, जिसमें विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की गई।

गार्डन ग्लोरी अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन में चुनाव के लिए डीडीआरडब्ल्यूए फेडरेशन (DDRWA) ने संजीव कुमार, सीनियर उपाध्यक्ष और अनिल खन्ना, उपाध्यक्ष को इलेक्शन ऑब्जर्वर एप्वॉइंट करके बाइलॉज के तहत शांतिप्रिय तरीके से चुनाव करवाने के लिए भेजा था।

अलग-अलग कैटगरी में हुआ चुनाव

सेक्टर 46 में स्थित गार्डन ग्लोरी अपार्टमेंट कुल मकान  1476 मकान हैं। फ्लैट कैटेगरी एरिया स्कवायर फीट के आधार पर 10 कैटेगरी के लिए चुनाव हुआ और सभी के लिए बैलट पेपर अलग-अलग रंग से बनवाए गए थे। सोसाइटी में 875,  950, 1150, 1350,  1410,  1575,  1750,  2250, 2950, 3375 कैटगरी में चुनाव हुए।

9 पोस्ट के लिए हुआ चुनाव

सोसाइटी में फिलहाल कुल 1263 फ्लैट भरे हुए हैं। इनमें से 1192 लोग मतदान के लिए पात्र हैं। चुनाव में कुल 12 उम्मीदवारों ने दम ठोंका था। सोसाइटी के चुनाव में कुल 9 इलेक्शन पोस्ट बनाए गए थे। वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुई। कुल 1263 वोटों में से आज चुनाव के समय कुल 216 वोट डाली गई है। 12 में से 9 पोस्ट के लिए चुनाव किया गया था।

इन्हें मिली जीत –

-चुनाव में सबसे अधिक वोट आशीष सिन्हा को मिले। उन्हें 216 में से 195 वोट मिले।

-दूसरे नंबर पर अनुराग द्विवेदी को 216 में से 191 वोट प्राप्त हुए।

-निर्मला शर्मा को कुल 188 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहीं।

-मदन पी झा को 171 वोट प्राप्त हुए और वह चौथे नंबर पर रहे।

-पांचवे नंबर पर दिनेश कांडपाल रहे। उन्हें 216 में से 170 वोट प्राप्त हुए।

-छठे नंबर पर राहुल कुमार रहे। उन्हें 216 में से 164 वोट प्राप्त हुए।

-सातवें नंबर पर सतीश कुमार रहे। उन्हें 216 में से 156 वोट प्राप्त हुए।

-आठवें नंबर पर सुब्रतो देव चौधरी रहे। उन्हें 152 वोट मिले।

-आखिरी निर्वाचित कैंडिडेट नौवें नंबर पर पुनीत कुमार धनखड़ को 144 वोट प्राप्त हुए।

Related posts

यूपी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारी तेज : सीएम ने किया लोगो का अनावरण, युवाओं को दिया ये संदेश

Sunil Kumar Rai

अच्छी खबर : किसानों की आय बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने उठाए ये कदम, केंद्र की 44 योजनाओं में प्रदेश अव्वल

Sunil Kumar Rai

DEORIA : संगठनों ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को खारिज करने की मांग की, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, गिनाईं यह बड़ी वजहें

Sunil Kumar Rai

यूपी के सभी 75 जिलों में एक दिन-एक साथ होगा निवेश : सीएम योगी बोले-खुलेंगे अपार संभावनाओं के द्वार

Sunil Kumar Rai

जुमला साबित हो रहे यूपी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे : रामाशीष राय

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में पूर्व प्रधान और बसपा नेता ने रिवॉल्वर से गोली मार कर की आत्महत्या, इस वजह से उठाया कदम

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!