खबरेंदेवरिया

सीडीओ ने ऑपरेशन कायाकल्प का जाना हाल : देवरिया के इन ब्लॉक में परिषदीय स्कूलों में नहीं हुआ काम, विभागवार रिपोर्ट तलब

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त एडीओ पंचायत की बैठक गांधी सभागार देवरिया में हुई।

इसमें ऑपरेशन कायाकल्प 4 के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स के अन्तर्गत असंतृप्त पैरामीटर्स को संतृप्त कराने, चहारदीवारी निर्माण की प्रगति, परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन, जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा माह जुलाई 2022 में किये गये निरीक्षण एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत अन्य बिन्दुओं पर बिन्दुवार गहन समीक्षा की गयी। इसमें बिन्दुवार उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों / सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

इतनी बैठकें हुई थीं

विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में माह में आयोजित होने वाली बैठक के सम्बन्ध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा की गयी। विकास क्षेत्र बैतालपुर में 02, भागलपुर 03, भलुअनी-03. रूद्रपुर में 03, देवरिया सदर 03, सलेमपुर 02 लार 01, रामपुर कारखाना 03 तरकुलवा 03 भटनी 02 बैठकें आयोजित हुई पायी गयी।

4 बैठकें आयोजित हों

अन्य विकास खण्डों में 04 बैठकें आयोजित पायी गयी। उक्तवत् सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह 04 बैठकें आयोजित कराने के लिए सख्त निर्देश दिया गया तथा ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिस भी विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत समीक्षा बैठक की कार्यवृत्त जारी नहीं होता है, यह बैठक नहीं मानी जायेगी। इसको गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई पारित की जायेगी।

मानक मुताबिक हो काम

मनरेगा विभाग के अन्तर्गत चहारदीवारी निर्माण की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि विकास क्षेत्र तरकुलवा, बरहज भटनी, भाटपाररानी में चहारदीवारी का निर्माण के कार्य गतिमान नहीं पाया गया। उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दो दिन के अंदर कार्य को प्रारम्भ कराया जाए। जिलाधिकारी की आगामी आहूत समीक्षा बैठक में चहारदीवारी की प्रगति मानक अनुसार होना चाहिए।

एक सप्ताह में निपटाएं फाइल

समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिस विद्यालय में चहारदीवारी में किसी भी प्रकार कोई विवाद हो, उसकी कारण सहित सूची बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 10 अगस्त, 2022 को उपलब्ध करा दें तथा उसका निस्तारण सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर करा लें।

कार्रवाई की जाएगी

ऑपरेशन कायाकल्प में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिस विकास खण्ड में 05 पैरामीटर्स में प्रगति लगातार खराब मिलती है, तथा बार-बार निर्देश देने के बाबजूद उसमें सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है तो ऐसे खण्ड विकास अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी को चिन्हित किया जाए तथा उनके विरूद्ध कार्रवाई भी प्रस्तावित किया जाए।

इतना काम हुआ है

ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में प्रारम्भ कार्यों की समीक्षा की गयी तथा पाया गया कि विकास क्षेत्र लार रामपुर कारखाना एवं सलेमपुर में कोई कार्य प्रारम्भ नहीं है। विकास क्षेत्र तरकुलवा में 07, बनकटा में 8, बरहज में 08, भागलपुर में 03, भलुअनी में 11 भटनी में 10 भाटपाररानी 7, देवरिया सदर 10, देसही में 03, गौरीबाजार में 21, पथरदेवा में 42,रूद्रपुर 11 एवं बैतालपुर में 26 कार्य प्रारम्भ पाये गये। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य को प्रारम्भ कराया जाए तथा कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाए।

रंगाई का काम पूरा कराएं

उपस्थित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विकास खण्ड में अवस्थित सभी विद्यालयों की रंगाई करा लें। उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में विद्यालय की रंगाई पुताई न मिलने पर इसको गम्भीरता से लिया जायेगा तथा सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी। इसकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाए।

15 दिन में पूरा हो काम

उपस्थित सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समन्वय स्थापित करते हुए जिस विद्यालय में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल बालक एवं बालिका शौचालय से अद्यावधि असतृप्त है, उनको 15 दिवस के अन्दर किसी भी दशा में संतृप्त करा लिया जाए। आगामी समीक्षा बैठक में इसकी बिन्दुवार समीक्षा की जायेगी।

यह है स्थिति

समीक्षा में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल में विकास खण्ड- बैतालपुर 98 प्रतिशत, भाटपाररानी 98 प्रतिशत सलेमपुर-99 प्रतिशत एवं भटनी 93 प्रतिशत् संतृप्त पाये गये। इसी प्रकार बालक एवं बालिका शौचालय में भाटापार-90 प्रतिशत सलेमपुर 98 प्रतिशत्, भागलपुर 92 प्रतिशत, गौरीबाजार – 93 प्रतिशत संतृप्त पाये गये।  जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा माह जुलाई 2022 में जिन अधिकारियों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण नहीं किया गया है, अथवा कम किया गया है उनको कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया।

501 का मूल्यांकन हुआ था

बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गठित तकनीकी समिति द्वारा कुल 501 जर्जर / निष्प्रयोज्य भवनों का मूल्यांकन किया गया था,  जिसके सापेक्ष वर्तमान में 340 जर्जर / निष्प्रयोज्य भवनों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूर्ण कर ली गयी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवशेष 51 विद्यालयों का मूल्यांकन रिपोर्ट के लिए तकनीकी समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में तीन दिवस के अंदर कराने के लिए निर्देशित किया गया।

एक हफ्ते में दें लिस्ट

उपस्थित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन विद्यालय में स्थापित इण्डिया मार्का हैण्डपम्प का पानी दूषित आ रहा है, उसकी सूची एक सप्ताह के अन्दर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएं। ताकि उस पर अग्रिम कार्रवाई की जा सके। परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन विहिन जिनकी दूरी पोल से 40 मीटर से अधिक है की सूची तीन दिवस के अंदर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

Related posts

अमृत महोत्सव : पैरामाउंट पब्लिक एकेडमी ने निकाली तिरंगा यात्रा, कृषि मंत्री ने किया रवाना, देखें VIDEO

Shweta Sharma

वृद्ध अनुभवों की खान, हो सामाजिक उपयोग : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह

Abhishek Kumar Rai

आम आदमी की संतुष्टि होगी अधिकारियों के प्रदर्शन का मानक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Abhishek Kumar Rai

खास खबर : योगी सरकार ने 5 साल में यूपी को देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, जानें क्या बोले सीएम

Harindra Kumar Rai

Hindi Diwas 2022 : देवरिया जिला पंचायत सभागार में बोले सांसद रविंद्र कुशवाहा- विश्व समुदाय को एक सूत्र में बांधने में सक्षम है हिंदी

Abhishek Kumar Rai

मनरेगा का हाल : 100 दिन का रोजगार देने में पिछड़े देवरिया के ये ब्लॉक, सदर के 50 और सलेमपुर के 35 गांवों में बंद कार्य, कारण बताओ नोटिस जारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!