खबरेंदेवरिया

मिनिस्टर विजय लक्ष्मी गौतम ने बजट पर सदन में रखी बात : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का दिया धन्यवाद

Deoria News : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Minister Vijay Laxmi Gautam) ने सोमवार को विधानसभा सदन के बजट सत्र 2022-23 की कार्यवाही में सम्मिलित होकर इस अमृत काल के बजट का समर्थन करते हुए पूरे प्रदेश व देश मे हुए विकास कार्यों से सदन को अवगत कराया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह बजट जनकल्याणकारी है। मंत्री ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के डबल इंजन की सरकार को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का लोक कल्याणकारी 2023-24 का बजट राज्य की समस्त जनता के आशा के अनुरूप समृद्ध, सम्पन्न, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश एवम अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने वाला बजट है। इस बजट के माध्यम से गांव, गरीब, किसान, नौजवान, विद्यार्थियों, महिलाओं, मजदूरों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए है।

उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़ा राज्य है। जिसकी आबादी 25 करोड़ है। साल 2023-24 का यह बजट 6.5 लाख करोड़ रुपये का है, जो देश के राज्यो में सबसे बड़ा बजट है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को धन्यवाद देते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि इस बजट में हर वर्ग के लिए प्रावधान किया गया है। जहां ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के लिए 83 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, वहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामान्य वर्ग की बालिकाओं व अन्य पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं का ध्यान रखा गया है।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं का विवाह कराना समाज का सबसे पुनित कार्य है। निराश्रित महिलाओं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला पेंशन योजना, गर्भवती महिलाओं से जुड़ी योजना, कन्या सुमंगला योजना इन सभी में बजट का बड़ा प्रावधान किया गया है। प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 3 महिला PAC बटालियन का गठन किया जा रहा है।

विधानसभा में बजट का समर्थन करने पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, अमरनाथ सिंह, वीरेन्द्र कुशवाहा, अवधेश यादव, लल्लन सिंह, अभिषेक जायसवाल, अजय दूबे वत्स, विनय पाण्डेय, अनूप उपाध्याय, प्रकाश पाण्डेय, मुरली मिश्र, अमित सिंह, नागेन्द्र गुप्ता, अंकित मिश्र, दीपक श्रीवास्तव, अजय गौतम, धनन्जय चतुर्वेदी आदि ने बढ़ाई दी।

Related posts

सीएम योगी ने देखा मॉडल प्रिजन एक्ट-2023 का प्रेजेंटेशन : दिया ओपन जेल का सुझाव, जानें क्या होंगे सुधार

Rajeev Singh

देवरिया को मिला 1100 करोड़ का निवेश : हजारों को मिलेगा रोजगार, जानें इंवेस्टर्स समिट में क्या रहा खास

Rajeev Singh

रोडवेज देवरिया में निकली चालकों की बंपर भर्ती : ये योग्यता रखने वाले करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

कालेसर और जगदीशपुर में बनेंगे बड़े वेयरहाउस : सीएम योगी ने ऑपरेशन त्रिनेत्र में व्यापारियों की भूमिका को सराहा, दिया ये आश्वासन

Sunil Kumar Rai

मल्टीपरपज़ हॉल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम हुए आगबबूला : तत्काल टाइल्स उखड़वाने के दिए आदेश, कमेटी करेगी जांच

Sunil Kumar Rai

DEORIA : डीएम ने विशेष वरासत अभियान का जाना हाल, लेखपालों को दी चेतवानी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!