खबरेंदेवरिया

इंडियन रेड क्रास सोसाइटी देवरिया ने नर्सेज को किया सम्मानित : उप सभापति ने दिलाया ये भरोसा

Deoria News : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्स माताओं एवं बहनों को उनके समर्पण और सेवा भाव के लिए आभार व्यक्त करने के क्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी देवरिया ने आज जिला चिकित्सालय देवरिया में फूल और हाईजीन किट देकर सम्मानित किया।

नर्स सेवाकर्मियों को सम्मानित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एचके मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सेज महत्वपूर्ण भूमिका हैं। यह स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में रीढ़ बन चुकी हैं। इनके बिना स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र को सुचारू रूप से चलाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

कोविड के प्रकोप के समय अपनी जान खतरे में डाल कर इन्होंने मरीजों की सेवा की। अस्पताल में आने वाले मरीजों की नर्सेज अपनी सेवा भावना से बीमारी से लड़ने की इच्छा को और मजबूत कर देती हैं। जिस प्रकार किसी मरीज के इलाज के लिए योग्य चिकित्सक आवश्यक है, उसी प्रकार कुशल नर्सेज स्टाफ के बिना चिकित्सा संभव नहीं है।

इंडियन रेडक्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही ने उपस्थित नर्सों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड महामारी के समय जब परिवार के लोग भी कोरोना मरीज से दूर भाग रहे थे, तब आप सभी अपनी जिंदगी की परवाह नहीं करते हुए उनकी सेवा में लगी हुई थीं। कोरोना योद्धाओं के इस सहयोग के लिए समाज आपका सदैव ऋणी रहेगा।

उन्होंने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सदैव आपके साथ खड़ी है और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। समाज के प्रति आपके योगदान को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी नमन करती है।

इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी देवरिया के उप संरक्षक विष्णु अग्रवाल, प्रबन्ध समिति सदस्य सदस्य नवनीत अग्रवाल, आजीवन सदस्य अनिल तिवारी, डॉ संजय कुमार गुप्ता, अवध किशोर चौधरी, अतुल बरनवाल, विवेक कमानी, कृष्ण कुमार गोयल, पवन झुनझुनवाला, मनीष राज गुप्ता, हिमांशु कुमार सिंह, घनश्याम मिश्र आदि मौजूद रहे।

Related posts

यूपी : योगी सरकार में भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश, जेम पोर्टल से सेवा लेने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

Abhishek Kumar Rai

सड़क सुरक्षा माह का समापन : देवरिया में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य हुए सम्मानित, किया सराहनीय कार्य

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : यूपी के लाखों किसानों को मुआवजा देगी योगी आदित्यनाथ सरकार, डीएम बनाएंगे लिस्ट, जानें किसे मिलेगा लाभ

Sunil Kumar Rai

सीएम आदित्यनाथ बोले- कोई भी खुले में रात न बिताए, 10 नवंबर को यूपी में अवकाश की घोषणा की

Sunil Kumar Rai

सिविल सेवा तैयारी : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी और प्रोफेसर राजीव सक्सेना ने दिए टिप्स

Harindra Kumar Rai

युवाओं के लिए बड़ी खबर : यूपी में खुलेगा राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का कैम्पस, इन पाठ्यक्रम में होगी पढ़ाई, देश सेवा का मिलेगा मौका

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!