खबरेंदेवरिया

62 हजार लिया कर्ज : 1.20 लाख चुकाया ब्याज, फिर भी दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर गत संपूर्ण थाना दिवस के अवसर पर मईल थाने में आये सूदखोरी से जुड़े प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 383 में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

नरियाव निवासी अनुसूचित जाति के शिवदास पुत्र स्वर्गीय फतीगन ने थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को दिये पत्र में बताया कि उन्होंने गांव के हरिशंकर सिंह पुत्र स्वर्गीय देवशरण सिंह से लगभग 10 वर्ष पूर्व 62 हजार रुपये कर्ज लिया था।

अभी तक वह एक लाख बीस हजार रुपये बतौर ब्याज चुका चुके हैं, लेकिन मूलधन चुकता नहीं हो पाया है। हाल ही में आरोपी ने शिवदास का खेत जोत लिया और मना करने पर 2,89,000 रुपए सूद और मांगा, जिसे चुकता न करने पर दबंगों ने उनके खेत पर कब्जा कर लिया।

शिवदास ने बताया कि वह एक गरीब मजदूर है और खेत उनकी जीविका का एकमात्र साधन है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपने खेत को मुक्त कराने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए शिवदास को आवश्यक कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया और तत्काल सीओ बरहज अंशुमन श्रीवास्तव को प्रकरण की जांच करने एवं आरोप सही पाए जाने पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।

साथ ही एसडीएम को खेत से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देशित किया। जिलाधिकारी से निर्देश मिलने के बाद सीओ ने प्रकरण की जांच की और आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया। शिवदास की तहरीर पर 28 मई की देर रात आरोपी हरिशंकर सिंह के विरुद्ध आईपीसी-1860 की धारा 383 में मईल थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Related posts

जिम्मेदारी : कृषि मंत्री, सांसद और सदर विधायक ने दिव्यांगजनोंं को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

Abhishek Kumar Rai

हर घर जल गांव थीम पर बने स्टाल पर पांचो दिन उमड़ी भारी भीड़ : विशेष आकर्षण बना जल जीवन मिशन का स्टाल

Satyendra Kr Vishwakarma

जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाह अफसरों पर सीएम की नजर टेढ़ी : इन जिलों के अधिकारियों पर गिरेगी गाज

Abhishek Kumar Rai

डीएम के हाथ लगाते उखड़ गई पंचायत भवन की खिड़की : सचिव सस्पेंड, समिति करेगी जांच

Sunil Kumar Rai

डीएम और एसपी ने आपदा प्रभावितों को वितरित की राहत सामग्री : रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया की तारीफ की, जानें क्या कहा

Shweta Sharma

DEORIA BREAKING : डीएम ने 160 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त की, इस वजह से हुआ एक्शन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!