खबरेंदेवरिया

देवरिया में खास होगी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की क्लास : जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए ये आदेश

Deoria News : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने अपने कलक्ट्रेट कार्यकक्ष में गठित जनपद स्तरीय मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्ण तैयारी करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। इसके माध्यम से कई युवाओं के सपने को पूरा किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा का सिलेबस और डिमांड अलग होती है। उनके अनुरूप विषयवस्तु, समाचार पत्र, विभिन्न संस्थाओं की रिपोर्ट एवं मानक पुस्तक उपलब्धता अत्यंत आवश्यक होती है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की अध्ययन सामग्री इंटरनेट पर उपलब्ध है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी उपयोगी होंगे।

उन्होंने रविवार के दिन मोटिवेशनल लेक्चर के स्पेशल क्लास आयोजित किए जाने के निर्देश के साथ कहा कि इसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अधिकारी इस दिन अपनी सहभागिता देंगें। इसके लिए उन्होंने ऐसे अधिकारियों की कक्षाओं की अवधि भी निर्धारित किए जाने को कहा।

जिलाधिकारी ने फैकल्टी पैनल के चयन के संबन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं के सिलेबस के दृष्टिगत जनपद के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों का पैनल तैयार किया जाए। शासन की नीति के अनुरूप जिलाधिकारी सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी छात्रों को सफलता के गुर बताएंगे। उन्होंने कहा कि कोचिंग के विद्यार्थियों हेतु पेयजल, विद्युत, कुर्सियां, बेंच, पार्किंग सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी राजेश सोनकर, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, सेवानिवृत्त प्राचार्य बीआरडीपीजी कॉलेज अवधेश सिंह आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

B. ed Entrance Exam 2022 : बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी, ये प्रतिबंध लागू रहेंगे

Harindra Kumar Rai

नेत्रहीन शिम्पी पाल ने बढ़ाया देवरिया का मान : यूजीसी नेट परीक्षा में मिला पहला रैंक, भाई ने भावुक शब्दों में दी बहन को बधाई, पढ़ें

Abhishek Kumar Rai

Train Accident : देवरिया में चाय पीने गए व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, इस वजह से हुआ हादसा

Harindra Kumar Rai

विपक्ष विदेशी ताकतों के साथ मिल चला रहा देश विरोधी टूलकिट : एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी

Sunil Kumar Rai

देवरिया के सलाहुद्दीन ने बकरी पालन से लिखी कामयाबी की इबारत : सालाना लाखों की हो रही कमाई, डीएम ने बढ़ाया उत्साह

Rajeev Singh

बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों को बूस्टर डोज देने में तेजी लाएं : सीएम योगी

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!